नाक के माध्यम से मस्तिष्क में प्रवेश कर सकता है कोरोना वायरस : अध्ययन

एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस लोगों की नाक से उनके दिमाग में प्रवेश कर सकता है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
brain

नाक के माध्यम से मस्तिष्क में प्रवेश कर सकता है कोरोना वायरस : अध्ययन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस लोगों की नाक से उनके दिमाग में प्रवेश कर सकता है. अध्ययन के निष्कर्ष की मदद से अब यह पता लगाना संभव हो सकेगा कि कोविड-19 बीमारी के दौरान मरीजों में 'न्यूरोलॉजिकल' लक्षण क्यों उभर रहे हैं और उनका इलाज कैसे किया जाए.

यह भी पढ़ें: भारत को जल्‍द से जल्‍द मिल जाएगी Covid-19 Vaccine, मोदी सरकार के इस मंत्री ने जताया भरोसा

'नेचर न्यूरोसाइंस' पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, सार्स-सीओवी-2 ना सिर्फ श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है बल्कि केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र पर भी प्रभाव डालता है जिससे अलग-अलग 'न्यूरोलॉजिकल' लक्षण जैसे सूंघने, स्वाद पहचानने की शक्ति में कमी आना, सिर दर्द, थकान और चक्कर आदि दिखने लगते हैं.

हालांकि ताजा अध्ययन में मस्तिष्क में वायरल 'आरएनए' और 'सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड' की मौजूदगी की बात की गई है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वायरस कहां से प्रवेश करता है और कैसे फैलता है. जर्मनी के चारिटे विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने श्वसन नली (गले के ऊपरी हिस्से से लेकर नाक तक) का परीक्षण किया.

यह भी पढ़ें: Covid-19 को रोकने में नाक और मुंह की झिल्लियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अहम: वैज्ञानिक

अध्ययन में कोविड-19 से मरने वाले 33 मरीजों को शामिल किया गया. उनमें से 11 महिलाएं और 22 पुरुष थे. उन्होंने बताया कि मरने वालों की औसत आयु 71.6 साल थी. वहीं कोविड-19 के लक्षण दिखने से लेकर उनकी मृत्यु तक का औसत समय 31 दिन रहा है. अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि उन्हें मस्तिष्क और श्वसन नली में सार्स-सीओवी-2 आरएनए (वायरस का जेनेटिक मेटेरियल) और प्रोटीन मिले हैं.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus कोरोनावायरस
Advertisment
Advertisment
Advertisment