Coronavirus: देश में कोरोना वायरस का संकट एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है. देश के तेजी के साथ बढ़ रहे केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है. यही वजह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर राज्यों को भी अलर्ट कर दिया है और इसको लेकर सभी आवश्यक इंतजाम करने की सलाह दी है. केंन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में आज यानी बुधवार को कोरोना वायरस के 4,435 नए मामले दर्ज किए. कोरोना केसों का यह आंकड़ा पिछले 163 दिनों (5 महीने और 13 दिन) में एक दिन में मिले मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 23,091 हो गई. आपको बता दें कि पिछले साल 25 सितंबर को कुल 4,777 मामले दर्ज किए गए थे.
Weather Update: फरवरी में अप्रैल जैसी गर्मी और अप्रैल में फरवरी सी ठंड, अब बारिश का दौर होगा शुरू
वहीं, देश का महाराष्ट्र राज्य में कोरोना वायरस के एकबार फिर से खतरे की घंटी बजा दी है. यहां कोरोना को सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड से मृत्यु के आंकड़े पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में चार मौतें हुईं, जबकि छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी और राजस्थान में कोरोना की वजह से एक-एक मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना के कुल केस बढ़कर 4.47 करोड़ (4,47,33,719) हो गए हैं. इसके साथ ही 15 मौतों के साथ इस गंभीर बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई.
KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यायल में कक्षा 1 से 10 तक के लिए एडमिशन शुरू, जानें लास्ट डेट
Coronavirus: कोरोना ने फिर बजाई खतरे की घंटी, 24 घंटे में मिले इतने केस यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...