Advertisment

Coronavirus (Covid-19): एशियाई विकास बैंक ने विकासशील सदस्य देशों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए उठाया ये कदम

Coronavirus (Covid-19): एडीबी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने नौ अरब डॉलर की वैक्सीन पहल- एशिया प्रशांत वैक्सीन पहंच सुविधा (एपीवैक्स) शुरू की है, जिसके तहत उसके विकासशील सदस्यों को तेजी से और उचित मदद दी जाएगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Coronavirus-Covid-19

Coronavirus (Covid-19)( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank-ADB) ने शुक्रवार को कहा कि उसने नौ अरब डॉलर की वैक्सीन पहल शुरू की है, जिसके तहत उसके विकासशील सदस्य देशों को कोविड-19 की वैक्सीन खरीदने और आपूर्ति के लिए मदद दी जाएगी. एडीबी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने नौ अरब डॉलर की वैक्सीन पहल- एशिया प्रशांत वैक्सीन पहंच सुविधा (एपीवैक्स) शुरू की है, जिसके तहत उसके विकासशील सदस्यों को तेजी से और उचित मदद दी जाएगी, ताकि वे कोरोना वायरस (कोविड-19) की प्रभावी और सुरक्षित वैक्सीन खरीद सकें और उनका वितरण कर सकें. 

यह भी पढ़ें: Gold Options: गोल्ड ऑप्शंस क्या है, जानिए कैसे हो सकती है बंपर कमाई

एडीबी के अध्यक्ष मसत्सुगु असाकावा ने कहा कि एडीबी के विकासशील सदस्य अपने लोगों को जल्द से जल्द टीका देने के लिए तैयार हैं, ऐसे में उन्हें टीकाकरण के लिए वित्तपोषण के साथ ही उचित योजनाओं और ज्ञान की भी जरूरत होगी, ताकि टीकाकरण की प्रक्रिया को सुरक्षित रूप से कुशलता के साथ पूरा किया जा सके.

यह भी पढ़ें: बजट में हेल्थ सिस्टम पर 80 हजार करोड़ रुपये का ऐलान कर सकती है मोदी सरकार

उन्होंने आगे कहा कि एपीवैक्स हमारे विकासशील सदस्यों को इन चुनौतियों से निपटने, महामारी को दूर करने और आर्थिक सुधार पर ध्यान केंद्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. एडीबी ने कहा कि एशिया और प्रशांत में कोविड-19 संक्रमण के 1.43 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और दो लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

Latest Coronavirus Vaccine News Coronavirus Vaccine Latest Coronavirus Vaccine Update कोरोना वायरस वैक्सीन asian development bank लेटेस्ट कोरोना वायरस वैक्सीन न्यूज ADB एशियाई विकास बैंक एडीबी Coronavirus vaccine India
Advertisment
Advertisment
Advertisment