Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने में कारगर हैं ये दो दवाएं, रिसर्च में सामने आई बात

Coronavirus (Covid-19): जर्नल पीएनएएस (PNAS) में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक वैक्यूओलिन-1 (Vacuolin-1) और एपिलिमोड (Apilimod) को वर्षों पहले मूल रूप से विकसित किया गया था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Coronavirus  Covid 19

Coronavirus (Covid-19)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): एक नये अध्ययन के मुताबिक प्रयोगशाला में किए गए प्रयोग में पाया गया कि दो मौजूदा दवाएं कोविड-19 के लिए जिम्मेदार सार्स-सीओवी-2 (Coronavirus) को मानव कोशिकाओं को संक्रमित करने से रोकती हैं. जर्नल पीएनएएस (PNAS) में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक वैक्यूओलिन-1 (Vacuolin-1) और एपिलिमोड (Apilimod) को वर्षों पहले मूल रूप से विकसित किया गया था. ये दोनों दवाएं एक बड़े एंजाइम पिकफाइव काइनेज (PIKfyve Kinase) को निशाना बनाती हैं.

यह भी पढ़ें: खुद को रखना है सेहतमंद तो मॉर्निंग डाइट में इन 5 चीजों को करें शामिल

कोविड-19 के इलाज में इसका हो सकता है इस्तेमाल
अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि अध्ययन से पहले कोविड-19 के संक्रमण में इस एंजाइम की भूमिका के बारे में बहुत कम जानकारी थी. उन्होंने कहा कि परीक्षण के दौरान इस प्रक्रिया को दोहराने की जरूरत है जो संकेत देता है कि कोविड-19 के इलाज में यह संभावित पद्धति हो सकती है. हार्वर्ड मेडिकल स्कूल (Harvard Medical School) के प्रोफेसर और शोध पत्र के सह वरिष्ठ लेखक टॉमस किरछाउसेन ने कहा कि हमारे अध्ययन से इंगित होता है कि सार्स-कोव-2 के खिलाफ इस काइनेज को विषाणु रोधी दवा से निशाना बनाना प्रभावी रणनीति हो सकती है और कोविड-19 की गंभीरता को कम करने में सहायक होगा.

यह भी पढ़ें: रूखी बेजान त्वचा से ऐसे पाएं निजात, अपनाएं ये आसान टिप्स

किरछाउसेन ने बताया कि उन्होंने सीन व्हेलन प्रयोगशाला में कोशिका जीवविज्ञान अध्ययन किया. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के भीतर हमने पाया कि प्रयोगशाला में एपिलिमोड मानव कोशिका में सार्स-कोव-2 के संक्रमण से बचाती है.

covid-19 corona-virus coronavirus कोरोनावायरस कोविड-19 Coronavirus Medicine Coronavirus Pandemic Coronavirus Epidemic कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस दवा Vacuolin-1 Apilimod PIKfyve Kinase
Advertisment
Advertisment
Advertisment