भारत में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. लगातार दूसरे दिन 12 हजार से नए मामले दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Ministry of India) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 12,847 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या (Active cases of Corona Virus in India) बढ़कर 63,063 हो गई है. ये आंकड़े खतरनाक तरीके बढ़ रहे हैं. फरवरी के बाद सक्रिय मरीजों की ये संख्या सर्वाधिक है. सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में दर्ज किए गए हैं, जहां पिछले 24 घंटों में 4 हजार से भी ज्यादा मामले मिले हैं.
भारत में अबतक कोरोना के 4,32,70,577 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 4,26,82,697 लोग अब तक कोरोना से उबर भी चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 7,985 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं, कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है. मौजूदा समय में पूरे देश में कुल 63,063 मरीज उपचाराधीन हैं. अब तक देश में कुल 5,24,817 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में नए कोरोना मरीजों की सर्वाधिक संख्या
महाराष्ट्र (Maharastra) में गुरुवार को कोविड-19 (Covid19) के 4,255 नए मामले मिले हैं. वहीं तीन संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में 12 फरवरी के बाद से एक दिन में आए यह सबसे अधिक मामले हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग (State Health Department) के अनुसार एक दिन पहले कोरोना के 4,024 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं दो मरीजों ने दम तोड़ दिया था. राज्य में कोरोना के बीस हजार से ज्यादा उपचाराधीन मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को राज्य में बी.ए.5 स्वरूप से संक्रमण के दो और मामले मिले हैं. नेशनल एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनईईआरआई) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार नागपुर में बी.ए.5 स्वरूप के दो मरीज मिले हैं. दोनों मरीजों में एक 29 वर्षीय पुरुष है.
HIGHLIGHTS
- भारत में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या
- लगातार दूसरे दिन मरीजों की संख्या 12 हजार के पार
- देश में महाराष्ट्र में आ रहे हैं सर्वाधिक मामले