भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (Coronavirus) के 3 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं. इसके अलावा इन 24 घंटों में 29 लोगों ने कोरोना (Corona) के चलते दम तोड़ दिया. इस तरह भारत में कोरोना के अब तक के कुल मामले 4,31,05,401 पहुंच गए. हालांकि मौजूदा समय में सक्रिय मामले (Covid-19 Active Cases in India) तेजी से घट रहे हैं. इस समय पूरे देश में 20,403 कोरोना (Covid-19) के कुल सक्रिय मामले हैं. जिसमें से अधिकतम लोग होम आइसोलेशन में हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के कुल 3207 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से एक तिहाई से भी अधिक मरीज दिल्ली-एनसीआर के हैं. कोरोना की वजह से 29 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद अब तक कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 5,24,093 पहुंच गई है. भारत अमेरिका के बाद दुनिया में कोरोना से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका (Srilanka) में बिगड़ी स्थिति, हिंसा में 5 की मौत, भीड़ में घिरे MP ने गोली मार कर की खुदकुशी
सक्रिय मामलों की संख्या घटी
भारत में कोरोना की चौथी लहर के डर के बीच सक्रिय मामलों की संख्या घटने लगी है. एक दिन पहले की तुलना में 232 कम लोग संक्रमित हैं, यानी रिकवरी रेट बढ़ रहा है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या गिरी
- कोरोना के 3207 नए मामले दर्ज
- अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश