कोरोना (Corona Virus) के मामलों ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. कुछ दिनों के राहत के बाद कोरोना के मामले अप्रत्याशित तरीके से बढ़ने लगे हैं. पिछले दो दिन से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रहे हैं. अकेले केरल (Kerala) में ही मामले 30 फीसद से अधिक बढ़े हैं. बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के मामले फिर से 40 हजार के पार पहुंच गए हैं. सबसे ज्यादा चिंता की बात कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी है. मामलों में तेजी के पीछे लापरवाही सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है.
24 घंटे में 46,265 नए मामले और 605 मौतें
कोविड 19 इंडिया वेबसाइट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 46,265 नए मामले सामने आए हैं और 605 लोगों की मौत हुई है. हालांकि इस दौरान 34,242 लोगों को कोरोना संक्रमण से मुक्ति भी मिली है. बुधवार के डेटा के मुताबिक, केरल में एक दिन में 31,445 नए मामले आए, जबकि 215 मौतें हुईं और 20,271 रिकवरी हुईं. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 19.03% है.
केरल में तेजी से बढ़ रहे मामले
केरल में तीन महीने के बाद पहली बार एक दिन में 30 हजार से ज्यादा (31,445) मामले मिले हैं. इससे पहले 30 मई को 30,491 मामले मिले थे. 215 लोगों की जान भी गई है. केरल के आंकड़ों के चलते पूरे देश में नए मामलों का आंकड़ा 46 हजार को पार कर गया है. इससे पहले पांच अगस्त को 45 हजार नए मामले मिले थे. केरल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 19 फीसद से ज्यादा हो गई है.
डेल्टा से खतरनाक कोविड-22: एक्सपर्ट
एक विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि 'कोविड-22' नाम का नया वेरिएंट मौजूदा सबसे घातक डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है. ज्यूरिक में इम्यूनोलॉजिस्ट प्रोफेसर डॉक्टर साई रेड्डी कहना है कि इसकी प्रबल संभावना है कि एक नया वेरिएंट आएगा और हम उससे बचने के लिए वैक्सीन पर निर्भर नहीं रह पाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति जिसने वैक्सीन नहीं लगवाई है इसके संपर्क में आता है तो वह 'सुपर स्प्रेडर' बन सकता है यानी तेजी से संक्रमण को फैला सकता है.
देश में कोरोना की स्थिति
24 घंटे में नए मामले 46,227
कुल सक्रिय मामले 3,27,684
24 घंटे में टीकाकरण 79.43 लाख
कुल टीकाकरण 60.28 करोड़
(आंकड़े कोविड-19इंडिया.ओआरजी के)
HIGHLIGHTS
- पिछले 24 घंटे में 46,265 नए मामले और 605 मौतें
- केरल में कोरोना विस्फोट, एक दिन में बढ़े 30% केस
- लापरवाही और त्योहार के चलते मामलों में आई तेजी