Advertisment

Coronavirus: भारत में मिला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट, इन राज्यों में बढ़ रहे केस

Corona New Variant in India: भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा चुका कोरोना वायरस अभी पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है. यही वजह है कि रह-रह कर कोरोना वायरस के नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Coronavirus India Updates

Corona New Variant in India( Photo Credit : FILE PIC)

Advertisment

Corona New Variant in India: भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा चुका कोरोना वायरस अभी पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है. यही वजह है कि रह-रह कर कोरोना वायरस के नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं. हाल ही में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने भारत के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की नींद उड़ा दी है. कोरोना का यह सब-वैरिएंट BA.2.75 बेहद ही खतरनाक बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इजरायल के एक वैज्ञानिक डॉक्टर शाय फ्लीशोन (Shay Fleishon) ने इस वैरिएंट के मिलने का दावा किया है. शाय का दावा है कि भारत के 10 राज्यों में कोरोना वायरस का सब-वैरिएंट BA.2.75 पाया गया है. 

दरअसल, डॉक्टर शाय फ्लीशोन एक इजरायली वायरोलॉजी लैब में काम करते हैं. डॉक्टर शाय ने लिखा कि BA.2.75 के 2 जुलाई तक 85 सीक्वेंस अपलोड किये गए हैं. इस बीच चिंता की बात यह है कि इन 85 सीक्वेंस में से ज्यादा भारत (10 राज्य) में मिले हैं.  जबकि अन्य सात देशों में इस वैरिएंट के केस मिले हैं. डॉक्टर शाय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में 2 जुलाई तक कोरोना के नए सबटाइप के 69 केस दर्ज किए गए थे. इसमें-

  • 27 महाराष्ट्र
  • 13 पश्चिम बंगाल
  • एक दिल्ली
  • एक जम्मू कश्मीर
  • एक उत्तर प्रदेश
  • छह हरियाणा
  • तीन हिमाचल प्रदेश
  • 10 कर्नाटक
  • पांच मध्य प्रदेश
  • दो तेलंगाना में मिले

Source : News Nation Bureau

Corona New variant News Corona New Variant in India Corona virus new variant Coronavirus New Variant Covid New variant omicron corona new variant New variant of coronavirus Omicrons new variant कोरोना न्यू वैरिएंट कोरोना नया वैरिएंट
Advertisment
Advertisment