पूरी दुनिया इन महीनों से एक वायरस के चंगुल में जकड़ा हुआ है. हर देश इस महामारी कोरोनावायर से छुटकारा पाना चाहता है. इस वायरस से निपटने के लिए हर कोई जरूरी कदम उठा रहा है. इसके साथ ही डॉक्टर, वैज्ञानिकों की टीम कोरोना की वैक्सीन खोजने में जुटी हुई है पर किसी के हाथ अब तक कुछ नहीं लग पाया है. लेकिन इसी बीच रूस की एक यूनिवर्सिटी ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन को खोज लिया है, जो जल्द ही आम लोगों तक भी पहुंचाई जाएगी.
मॉस्को की सेचेनोव यूनिवर्सिटी (Sechenov First Moscow State Medical University) ने 38 वालंटियर्स पर क्लिनिकल ट्रायल पूरा किया था. इसके साथ ही साथ, रूस की सेना ने भी पैरलल सारे ट्रायल दो महीने में सरकारी गमलेई नैशनल रिसर्च सेंटर में पूरे किए.
और पढ़ें: कोविड-19 के खिलाफ लड़ने में मजबूत एंटीबॉडिज के महत्वपूर्ण अवयव का पता चला
गमलेई सेंटर के हेड अलेक्जेंडर जिंट्सबर्ग ने सरकारी न्यूज एजेंसी TASS को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि वैक्सीन 12 से 14 अगस्त के बीच 'सिविल सर्कुलेशन' में आ जाएगी. अलेक्जेंडर के मुताबिक, प्राइवेट कंपनियां सितंबर से वैक्सीन का बड़े पैमाने पर प्रॉडक्शन शुरू कर देंगी.
गमलेई सेंटर हेड की माने तो वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल में पूरी तरह सुरक्षित साबित हुई है. अगस्त में जब मरीजों को वैक्सीन दी जाएगी तो यह उसके फेज 3 ट्रायल जैसा होगा क्योंकि जिन्हें डोज मिलेगी, उनकी मॉनिटरिंग की जाएगी. फेज 1 और 2 में आमतौर पर किसी वैक्सीन/दवा की सेफ्टी जांची जाती है ताकि फेज 3 में बड़े ग्रुप पर ट्रायल किया जा सके.
बता दें कि इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक वदिम तरासोव ने कहा कि विश्वविद्यालय ने 18 जून को रूस के गेमली इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा निर्मित टीके के परीक्षण शुरू किया था.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) का प्रोटोकॉल के मुताबिक, वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने से पहले उसपर तीन चरणों में रिसर्च होनी चाहिए. आज तक बिना फेज 3 टेस्टिंग पूरी किए किसी वैक्सीन को मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में रूस आम जनता को शामिल कर जल्द से जल्द फेज 3 ट्रायल खत्म करना चाहता है.
और पढ़ें: Corona Virus के बढ़ते ग्राफ के चलते बिहार सरकार का बड़ा फैसला, 31 जुलाई तक प्रदेश में लगाया लॉकडाउन
गौरतलब है कि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोविड -19 के कुल मामलों की संख्या 13 मिलियन यानि कि 1.3 करोड़ से अधिक हो गई है. वहीं इस वायरस से दुनिया में 5.72 लाख से अधिक हो मौतें हो चुकी हैं. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में मंगलवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 1,30,70,097 और मृत्यू संख्या 5,72,411 बताई है.