Coronavirus: भारत में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, नई लहर की आहट तो नहीं?

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 2787 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. जबकि सक्रिय केसों की संख्या 26, 509 है. 

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
कोरोना वायरस

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

देश में अभी कोरोना वायरस का खतरा कम होता नजर नहीं आ रहा है. यही वजह है कि भारत में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को किसी लहर का नाम देने से अभी डॉक्टर और वैज्ञानिक परहेज कर रहे हैं, लेकिन इतना जरूर है कि केस इसी स्पीड से बढ़ते रहे तो आने वाले समय एक बड़ा खतरा खड़ा हो सकता है. मौजूदा समय की बात करें तो देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हजार से नीचे है. केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 2787 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. जबकि सक्रिय केसों की संख्या 26, 509 है.

देश में ऐसे बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या-  

क्रम संख्या तारीख कोरोना वायरस के मामले
1 7 अगस्त 2020  20 लाख
2 23 अगस्त 2020  30 लाख
3 5 सितंबर 2020  40 लाख 
4 16 सितंबर 2020  50 लाख
5 28 सितंबर 2020  60 लाख
6 11 अक्टूबर 2020  70 लाख
7 29 अक्टूबर 2020  80 लाख 
8 20 नवंबर 2020 90 लाख
9 19 दिसंबर 2020   एक करोड़ से अधिक

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने बड़ा नुकसान किया था. इस दौरान हुई जनहानि का बात सोचकर आज भी दिल कांप उठता है. कोरोना की इस लहर में जहां हजारों- लाखों लोगों ने अपनों के खोया, वहीं लगातार जारी रहे लॉकडाउन की वजह से देश को भारी नुकसान उठाना पड़ा. आलम यह रहा कि कोरोना की वजह से देश को एक बड़ा आर्थिक संकट झेलना पड़ा था.

Source : News Nation Bureau

coronavirus-live-updates Coronavirus Pandemic Coronavirus New Cases Coronavirus news india coronavirus case update new coronavirus cases in india coronavirus case updatee UP Coronavirus News कोरोना वायरस के मामले देश में कोरोना वायरस
Advertisment
Advertisment
Advertisment