Advertisment

कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े, बीते एक दिन के मुकाबले तीन हजार से अधिक केस

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. बीते 24 घंटे के अंदर देशभर में 18313 नए मरीज मिले हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
covid19

coronavirus updates( Photo Credit : ani)

Advertisment

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. बीते 24 घंटे के अंदर देशभर में 18313 नए मरीज मिले हैं. वहीं इस दौरान 57 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते एक दिन के मुकाबले करीब साढ़े तीन हजार से अधिक मरीज मिले हैं. मंगलवार को 14,830 नए मरीज मिले थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश भर में सक्रिय मरीजों की तादाद 1,45,026 तक पहुंच चुकी है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 4.31 प्रतिशत है.

दिल्ली में कोरोना के 781 नए मामले मिले हैं. वहीं दो रोगियों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 6.40 प्रतिशत तक रही है. नए मामलों के बाद अब दिल्ली में संक्रमितों की 
संख्या 19,49,736 तक पहुंच चुकी है. वहीं मृतकों की संख्या 26,305 तक पहुंच चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन पहले 12,209 नमूनों की कोरोना जांच की गई. वहीं उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,862 तक है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ा, एक और संदिग्ध मामले ने चिंता बढ़ाई 

ओडिशा में लगातार बढ़े मामले

ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 662 नए मरीज मिले हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या में 13,07,911 हो गई. नए संक्रमितों में 104 बच्चे चपेट में आ गए हैं. यहां पर मरने वालों की संख्या 9,135 हो गई है. राज्य में सोमवार को 739 नए मामले मिले थे. वहीं एक मरीज की मौत हुई थी.

लद्दाख में बढ़ रहे मामले

इस बीच, लद्दाख में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले मिले हैं. अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 28,800 तक पहुंच चुकी है. लद्दाख में महामारी के कारण अब तक 228 मरीजों ने जान गंवाई है. इसमें लेह के 168 मरीज हैं. वहीं करगिल के 60 मरीज शामिल हैं.

सिक्किम का हाल

सिक्किम में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 134 नए मामले मिले हैं. संक्रमितों की संख्या 41,390 तक पहुंच चुकी है. अभी तक एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. मरने वालों की की संख्या 468 बनी हुई है.

HIGHLIGHTS

  • देश भर में संक्रिय मरीजों की तादाद 1,45,026 तक पहुंच चुकी है
  • दिल्ली में कोरोना के 781 नए मामले मिले हैं
  • ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 662 नए मरीज मिले

Source : News Nation Bureau

covid-19 coronavirus-updates coronacases corona cases delhi Corona Guidelne कोरोना संक्रमण corona vaccine corona virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment