Coronavirus Vaccine Latest Update News: भारत में कोरोना संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इस घातक वायरस ने देश में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गुरुवार को कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में देश में 2 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीज सामने आए हैं, जो अब तक का रिकॉर्ड है. बता दें कि लगातार 36वें दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. नए केस आने के बाद अब देश में संक्रमित लोगों की संख्या 1,40,74,564 हो गई है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार कोविड 19 वैक्सीन के इंपोर्ट पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) को खत्म करने का फैसला ले सकती है.
यह भी पढ़ें: भारत में कब तक आ जाएंगी विदेशी वैक्सीन, कितनी हो सकती है कीमत
वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाने के लिए विचार कर रही है सरकार
सरकार की ओर से वैक्सीन का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न स्रोतों से फंडिंग सहायता मुहैया कराने पर भी विचार किया जा रहा है. इसके अलावा कोविड 19 वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाने के लिए सरकार विचार कर रही है. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 1,038 मरीजों की मौत हुई है, जो 18 अक्टूबर, 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. इन मरीजों की मौत के बाद अब देश में कोविड महामारी से मरने वालों मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,73,123 पहुंच गया है. साथ ही संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर और घटकर 1.23 प्रतिशत हो गई है.
यह भी पढ़ें: दांत दर्द से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल कोरोना के 14,71,877 एक्टिव मामले हैं, जो कुल मामलों का 10.46 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 93528 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसी के साथ डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,24,29,564 हो गई है. बता दें कि देश में 12 फरवरी को संक्रमित लोगों की सबसे कम संख्या 1,35,926 थी, जबकि 18 सितंबर 2020 को सबसे ज्यादा 10,17,754 थी. लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भयाभय रूप ले लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 2,00,739 नए मरीज मिले हैं.
HIGHLIGHTS
- सरकार कोविड 19 वैक्सीन के इंपोर्ट पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी को खत्म करने का फैसला ले सकती है: सूत्र
- वैक्सीन का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न स्रोतों से फंडिंग सहायता मुहैया कराने पर भी विचार किया जा रहा है