Coronavirus Vaccine Latest Update: जायडस कैडिला को कोविड-19 टीके का परीक्षण 7 महीने में पूरा होने की उम्मीद

Coronavirus Vaccine Latest Update: जायडस कैडिला के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने कहा कि कंपनी अगले तीन माह में चरण एक और चरण-दो का क्लिनिकल परीक्षण पूरा करने की तैयारी कर रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Coronavirus Vaccine

Coronavirus Vaccine Latest Update( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus Vaccine Latest Update: दवा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को उम्मीद है कि वह अपने कोविड-19 के संभावित टीके (Latest Coronavirus Vaccine News) जायकोव-डी (ZyCoV-D) का क्लिनिकल परीक्षण सात महीने में पूरा कर लेगी. कंपनी के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. कंपनी ने बुधवार को अपने कोविड-19 टीके का क्लिनिकल परीक्षण शुरू किया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में लोगों का रुझान पेंशन की ओर बढ़ा, राष्ट्रीय पेंशन योजना से 1.03 लाख नए सदस्य जुड़े

गले तीन माह में चरण एक और चरण-दो का क्लिनिकल परीक्षण पूरा करने की तैयारी
पटेल ने कहा कि कंपनी अगले तीन माह में चरण एक और चरण-दो का क्लिनिकल परीक्षण पूरा करने की तैयारी कर रही है. उसके बाद इसका डाटा नियामक को सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि अध्ययन के नतीजों के बाद यदि डाटा उत्साहवर्धक रहता है और परीक्षण के दौरान टीका प्रभावी पाया जाता है, तो परीक्षण पूरा करने और टीका पेश करने में सात माह का समय लगेगा. पटेल ने कहा कि हमारा मकसद सबसे पहले भारतीय बाजार की मांग पूरा करने का है. उन्होंने कहा कि हम इस बारे में विभिन्न देशों की फार्मा कंपनियों से भागीदारी की संभावना तलाश सकते हैं, लेकिन अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगा. इससे पहले जायडस को इसी महीने राष्ट्रीय दवा नियामक से कोविड-19 टीके के कैंडिडेट का मानव परीक्षण शुरू करने की अनुमति मिली थी.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का खेती पर नहीं पड़ा असर, देशभर में अबतक 692 लाख हेक्टेयर में हुई खरीफ की बुवाई 

कोविड-19 से ठीक होने की दर 63.33 फीसदी : स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोविड-19 के मौजूदा 3.42 लाख मरीजों में से 1.94 फीसदी लोग ही आईसीयू में हैं और 0.35 प्रतिशत लोग वेंटिलेटर पर हैं. 2.81 फीसदी लोगों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है जबकि ठीक होने की दर 63.33 फीसदी तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 का वास्तविक आंकड़ा तीन लाख 42 हजार 756 है जबकि 6.35 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 22,942 लोग ठीक हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. मंत्रालय ने बताया कि ठीक होने की दर 63.33 प्रतिशत हो गयी है. देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बृहस्पतिवार को ठीक होने की दर 63.25 प्रतिशत थी. मंत्रालय ने कहा कि दुनिया की दूसरी सर्वाधिक आबादी वाले देश भारत में प्रति दस लाख में 727.4 मामले हैं जो कुछ यूरोपीय देशों की तुलना में चार से आठ गुना कम हैं. इसके साथ ही देश में महामारी से मृत्यु दर प्रति दस लाख में 18.6 है जो दुनिया में सबसे कम दर में से एक है.

covid-19 coronavirus Latest Coronavirus Vaccine News Coronavirus Epidemic Coronavirus Vaccine Latest Coronavirus Vaccine Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment