भारत में ओमिक्रॉन के मामलों में भले ही गिरावट आ रही हो, लेकिन डब्ल्यूएचओ ने ऐसी चेतावनी जारी की है, जो दहशत पैदा कर सकती है. दरअसल, WHO ने कहा है कि ओमिक्रॉन का एक खास वेरिएंट BA.2 में काफी क्षमताएं हैं. ये न सिर्फ कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है, बल्कि लोगों को गंभीर रूप से बीमार भी कर रहा है. इस बारे में ‘बायोआरएक्सिव’ नाम के जर्नल में एक आर्टिकल पब्लिश हुआ है, जिसमें बताया गया है कि ओमिक्रॉन का ये सब वेरिएंट ओमिक्रॉन से भी ज्यादा घातक है.
ओमिक्रॉन का नया सब वेरिएंट काफी खतरनाक
WHO में कोविड-19 टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोवा ने एक वीडियो में कहा, ‘‘सभी उपस्वरूपों में, BA.2 BA.1 की तुलना में अधिक संक्रामक है. हालांकि, गंभीरता के मामले में कोई अंतर नहीं है. इस आर्टिकल में टोक्यो यूनिवर्सिटी की टीम ने लिखा है कि BA.2, BA.1 की ही तरह है, लेकिन ज्यादा संक्रामक है. हालांकि कोरोना की वैक्सीन भी इस पर ओमिक्रॉन की रह ही असर दार है. लेकिन जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनके लिए ये काफी खतरनाक हो सकता है. बता दें कि ओमिक्रॉन के शुरुआती मामले पहली बार नवंबर 2021 में बोत्सवाना और दक्षिण अफ्रीका से आए थे. इसका BA.1 सब वेरिएंट दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है. इस बीच फरवरी महीने में ओमिक्रॉन के एक और सब वेरिएंट का पता चला, जिसे BA.2 नाम दिया गया. ये ओमिक्रॉन से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है.
दुनिया भर में कोरोना के 41.94 करोड़ से ज्यादा केस
कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 41.94 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 58.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 10.30 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं. ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शुक्रवार की सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 419,431,761, 5,861,258 और 10,302,830,465 हो गई है. सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 78,274,553 और 931,504 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,754,315 मामले हैं जबकि 510,413 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 27,940,119 मामले हैं जबकि 642,156 लोगों की मौत हुई है.
HIGHLIGHTS
ओमिक्रॉन के नए सब वेरिएंट से दहशत
डब्ल्यूएचओ ने जारी की नई चेतावनी
ओमिक्रॉन से भी ज्यादा मचा सकता है तबाही
Source : News Nation Bureau