Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस के नए केसों की संख्या में उठापटक जारी है. आलम यह है कि देश में कोरोना के केस कभी तेजी के साथ बढ़ते नजर आते हैं तो कभी मामलों में गिरावट देखी जाती है. पिछले कुछ दिनों से तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना मामलों में आज यानी सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 7,178 नए केस सामने आए, जो एक दिन पहले यानी रविवार को मिले 10,112 केसों के मुकाबले काफी कम हैं. कोरोना केसों में अचानक आई गिरावट को देखने से लगता है कि क्या देश में कोरोना संक्रमण फिर घटने लगा है? खैर इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक ही दे पाएंगे.
COVID-19 | 7,178 new cases recorded in India in the last 24 hours; Active cases stand at 65,683
— ANI (@ANI) April 24, 2023
देश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 69 दिनों के बाद कम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में फिलहाल कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 65,683 है. आपको बता दें कि रविवार को देश में कोरोना वायरस के 10,112 नए केस रिकॉर्ड किए गए थे. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या भी 67,806 रिकॉर्ड हुई थी. इस दौरान कोरोना के 9,833 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौटे थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया कि देश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 69 दिनों के बाद कम हो गई है. हालांकि इस दौरान कुल 16 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जिसके साथ कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,345 हो गई है. मरने वाले लोगों में से 8 केवल केरल से हैं.
देश में कोरोना वायरस के कुल 4.48 करोड़ केस दर्ज
सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में इस समय कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 65,683 है. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 9.16 प्रतिशत दर्ज किया गया है. इसके साथ ही वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.41 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई. आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कुल 4.48 करोड़ केस दर्ज हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 4,43,01,865 हो गई है. जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है.
HIGHLIGHTS
- भारत में कोरोना वायरस के नए केसों की संख्या में उठापटक जारी है
- कोरोना मामलों में आज यानी सोमवार को गिरावट दर्ज की गई
- भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 7,178 नए केस सामने आए