Covid19 Cases increased in India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 196 नए मामले सामने आए, यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी. पिछले दिन यह आंकड़ा 227 था. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिन में बाद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों पर बैठक करेंगे. सक्रिय मामलों की संख्या 3,428 है. उन्होंने एक दिन पहले ही कहा था कि भारत सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
भारत में रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत
आंकड़ों के अनुसार, साप्ताहिक सकारात्मक दर वर्तमान में 0.16 प्रतिशत है, जबकि दैनिक सकारात्मक दर 0.56 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 190 रोगियों के ठीक होने से कुल संख्या 4,41,43,179 हो गई. नतीजतन, रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत है. इसी अवधि में, देश भर में कुल 35,173 परीक्षण किए गए. पिछले 24 घंटों में दिए गए 29,818 टीकों के साथ, आज सुबह तक कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 220.05 करोड़ से अधिक हो गया.
ये भी पढ़ें : ICICI बैंक धोखाधड़ी मामले में CBI की कार्रवाई, वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार
जापान में कोरोना की आठवीं लहर
चीन के साथ ही सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और जापान में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. जापान में कोरोना ( Corona Virus in India ) की आठवीं लहर चल रही है. जापान में हर दिन दो लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रही हैं. वहीं, चीन में एक ही दिन में 3.7 करोड़ मामले सामने आने के बाद से हड़कंप मच चुका है. चीन में स्ट्रिक्ट कोविड पॉलिसी लागू होने की वजह से कोरोना के मामले थमे से थे, लेकिन पॉलिसी में ढील देने की वजह से कोरोना के केस कई गुना तेजी से बढ़ रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- भारत में बढ़ रहे कोरोना के मामले
- चीन-जापान-सिंगापुर जैसे देशों पर मुसीबत
- जापान में हर दिन दो लाख से ज्यादा केस