मुंबई और आस पास के दो जिलों में कोरोना विस्फोट की स्थिति है. पिछले 24 घंटों में मुंबई-थाणे-पुणे में कुल मिला कर 3475 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि पिछले 5-6 दिनों से पूरे देश में 2500-2800 तक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले 24 घंटों में इन तीन जिलों से इतने मरीज सामने आ चुके हैं कि विशेषज्ञों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने खुद इस बात की जानकारी दी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इनमें से किसी भी संक्रमित की हालत गंभीर नहीं है और न ही किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आई है. लेकिन इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आने से चिंतित होना लाजिमी है.
सिर्फ मुंबई में ही मिले 2500 नए केस
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि मुंबई, पुणे के अलावा थाणे के कुछ इलाकों में कोरोना के मामलों में काफी बढ़त दर्ज की गई है. इन 3475 मामलों में से अकेले मुंबई में ही 2500 नए मामले दर्ज हुए हैं. उन्होंने बताया कि राहत की बात सिर्फ इतनी है कि मुंबई में 2500 मामले सामने आने के बावजूद किसी की हालत गंभीर नहीं है और न ही किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आई है.
We are seeing a rise in COVID-19 cases in Mumbai, Pune and some (areas) of Thane. Today there are 3,475 Covid cases out of which around 2500 cases are from Mumbai. Out of 2500 cases, no one is admitted to the hospital. So no need to worry: Maharashtra Health Minister Rajesh Tope pic.twitter.com/W0wwMAE3WR
— ANI (@ANI) June 1, 2022
Video: चित्तौड़गढ़ में BJP नेता के बेटे की हत्या से बवाल, गुस्साए लोगों ने की पत्थरबाजी
पूरे देश में मंगलवार को मिले थे 2745 मामले
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को पूरे देश में 2745 मामले ही मिले थे. लेकिन बुधवार को महाराष्ट्र के तीन जिलों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. पूरे देश में जितने केस मिले थे, उसके आसपास केस अब अकेले मुंबई में मिले हैं. बता दें कि अब तक पूरे देश में 4,26,17,810 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. लेकिन एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने से विशेषज्ञों की चिंता बढ़ी है.
HIGHLIGHTS
- मुंबई-थाणे और पुणे में कोरोना विस्फोट की स्थिति
- पिछले 24 घंटों में सामने आए 3475 नए मामले
- अकेले मुंबई में कोरोना के 2500 नए मामले आए सामने