Covid-19: भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) एक बार पूरी तेजी के साथ अपने पांव पसारता जा रहा है. देश के कोरोना के केस हर रोज दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. खासकर महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में अचानक उछाल आया है. यहां पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 176 केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले यानी बुधवार को यहां कोरोना मामलों की संख्या 155 थी. हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस की वजह से अभी किसी की मौत की खबर नहीं मिली है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना केसों की संख्य बढ़कर अब 81,38,829 हो गई है, जबकि इस खतरनाक वायरस से अब राज्य में 1,48,426 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना का रिकवरी रेट 98.17 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत थी.
महाराष्ट्र में तेजी के साथ फैल रहा कोरोना संक्रमण
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस से 51 मरीज ठीक हुए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 79,89,616 हो गई है. जबकि एक्टिव केस कुल 787 बने हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस की जांच का काम युद्ध स्तर पर जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की 7,720 जांच करवाई गई हैं. जिसके बाद यहां कोरोना के कुल टेस्ट की संख्या 8,65,20,055 हो गई है.
Petrol Diesel Prices: देश के इन शहरों में सस्ता हुए पेट्रोल-डीजल, चेक करें अपने शहर का ताजा रेट
पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 402 नए केस दर्ज
इसके साथ ही देशभर में कोरोना संक्रमण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 402 नए केस दर्ज किए गए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 3903 हो गई है. जबकि 13 मार्च को देश में कोरोना के कुल मामले 444 और एक दिन पहले यानी 12 मार्च को 524 केस पाए गए थे.
HIGHLIGHTS
- भारत में कोरोना पूरी तेजी के साथ अपने पांव पसारता जा रहा है
- देश के कोरोना के केस हर रोज दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं
- खासकर महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में अचानक उछाल आया है