Advertisment

Coronavirus: 16 हजार से ज्यादा नए मामले, कोरोना से गई 41 लोगों की जान

भारत में कोरोना कहीं से भी कमजोर पड़ता नजर नहीं आ रहा है. पिछले 24 घंटों में रविवार के दिन भी 16 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जो हालात की गंभीरता को दर्शाते हैं. इस बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 41 मौतें भी दर्ज की गई हैं. स्वास्थ्य

author-image
Shravan Shukla
New Update
Coronavirus In India

Coronavirus( Photo Credit : Representative Pic)

Advertisment

भारत में कोरोना कहीं से भी कमजोर पड़ता नजर नहीं आ रहा है. पिछले 24 घंटों में रविवार के दिन भी 16 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जो हालात की गंभीरता को दर्शाते हैं. इस बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 41 मौतें भी दर्ज की गई हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कुल 16,167 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच पूरे देश में 15,549 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. वहीं अब तक कोरोना महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 56 हजार 730 तक पहुंच गई है.

कोरोना से जुड़े अहम आंकड़े...

  • भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,35,510 है
  • सक्रिय मामलों की दर 0.31 प्रतिशत है
  • स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.50 प्रतिशत है
  • बीते चौबीस घंटों में 15,549 लोग स्वस्थ हुए
  • अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,34,99,659 है
  • पिछले 24 घंटों में 16,167 नए मामले सामने आए
  • दैनिक सक्रिय मामलों की दर 6.14 प्रतिशत है
  • साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.64 प्रतिशत है
  • कोरोना महामारी की वजह से अब तक 5,26,730 लोगों की मौत
  • अब तक 87.81 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
  • बीते चौबीस घंटों में 2,63,419 जांच की गई
  • कुल 206.56  करोड़(93.60 करोड़ दूसरी डोज और 10.88 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं
  • बीते चौबीस घंटों में 34,75,330 टीके लगाए गए

टीके की उपलब्धता की स्थिति

पूरे देश में कोरोना वैक्सीन की लगभग 197.63 करोड़ (1,97,63,11,575) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिल हैं. जिसमें से 7.07 करोड़ से अधिक ज्यादा डोज न अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma की जगह टीम इंडिया के कप्तान बनना चाहते हैं Hardik Pandya!

देश में 206.56 करोड़ टीके लगे

भारत में अब तक 206.56 करोड़ से अधिक टीकाकरण हो चुका है. यही नहीं, अब तक 3.95 करोड़ (3,95,17,944) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है. समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी.

HIGHLIGHTS

  • भारत में कोरोना के मामले 16 हजार से ज्यादा मिले
  • अब भी सक्रिय मामलों की संख्या 1.33 लाख के पार
  • देश में तेजी से चल रहा कोरोना का टीकाकरण
कोरोना coronavirus covid19 coronavirus india update
Advertisment
Advertisment