Advertisment

कोरोनावायरस: भारत में 24 घंटों में 2828 नए मामले, फिर से बढ़ रही टेंशन

कोरोनावायरस: भारत में 24 घंटों में 2828 नए मामले, फिर से बढ़ रही टेंशनभारत में कोरोना फिर से असर दिखाने लगा है. ये लगातार चौथा दिन है, जब कोरोना के केस 2500 से ऊपर दर्ज हुए हैं. बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 2828 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के चलते पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत भी हुई है. ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गए हैं, जो चिंताजनक हैं.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Covid19

भारत में कोरोना( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

भारत में कोरोना फिर से असर दिखाने लगा है. ये लगातार चौथा दिन है, जब कोरोना के केस 2500 से ऊपर दर्ज हुए हैं. बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 2828 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के चलते पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत भी हुई है. ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गए हैं, जो चिंताजनक हैं. हालांकि इस बीच कोरोना के 2033 मरीज ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अभी देश में कुल 17,087 सक्रिय मामले हैं. और दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.60% है.

भारत कोरोना से दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश

आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका के बाद भारत दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देश है.  भारत में अब तक कोरोना से 4.32 करोड़ लोग आधिकारिक रुप से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोरोना की वजह से 5.25 लाख लोग अपनी जान गवां चुके हैं. कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र रहा है. महाराष्ट्र में 78.8 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए, तो 1.48 लाख लोगों की मौत अकेले इसी राज्य में हुई. केरल देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा राज्य रहा है. केरल में अबतक 65.5 लाख केस सामने आ चुके हैं, तो अबतक 69,687 लोगों की मौत कोरोना के चलते अब तक केरल में दर्ज हुई हैं. कर्नाटक 39.5 लाख संक्रमण के मामलों और 40106 मौतों के साथ देश में तीसरे नंबर पर है. इसके बाद क्रमश: तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश का नंबर आता है.

HIGHLIGHTS

  • भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2828 नए मामले
  • पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की हुई मौत
  • अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश

Source : News Nation Bureau

covid-19 coronavirus Corona Deaths भारत में कोरोना
Advertisment
Advertisment