Coronavirus Update: भारत में टेंशन बनकर उभरा कोरोना वायरस का प्रकोप फिलहाल थमता नजर आ रहा है. यही वजह है कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या रोजाना कम होती नजर आ रही है. आज यानी मंगलवार की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के केवल 3,325 केस दर्ज हुए हैं, जो पिछले दिनों के कोरोना दैनिक मामलों के मुकाबले काफी कम हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,325 नए मामले सामने आए और 6,379 लोग ठीक हुए हैं. अभी देश में कोरोना के 44,175 सक्रिय मामले हैं.
यह खबर भी पढें- Toll Tax Update: अब निजी कारों को मिलेगी टोल टैक्स से राहत, सरकार ने बदले नियम
#COVID19 | India reports 3,325 new cases and 6,379 recoveries in the last 24 hours; the active caseload stands at 44,175.
— ANI (@ANI) May 2, 2023
(Representative image) pic.twitter.com/gxC6P9rtuH
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 4,43,77,257 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो वह 2.29% है और वीकली पोजिटिविटी रेट 3.87% है. रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत है. गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए पिछले 24 घंटे में 2,180 टीके लगाए गए. इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 44,175 हो गए हैं. देश में फिलहाल कोरोना एक्टिव मामलों की दर 0.10 प्रतिशत है. जबकि कोरोना से उबरने वालों की वर्तमान दर 98.72 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक 92.69 करोड़ जांच की जा चुकी हैं. बीते चौबीस घंटों में 1,45,309 जांच की गईं.
यह खबर भी पढें- Weather News: उत्तर भारत में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, क्या है मौसम विभाग की चेतावनी?
आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 9,629 नए केस मिले थे. जबकि इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 61,013 दर्ज किए गए थे. आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 6,660 नए केस मिले थे, जो पिछले कई दिनों से सामने आ रहे कोरोना के दैनिक नए मामलों के मुकाबले काफी कम थे.
HIGHLIGHTS
- भारत में टेंशन बनकर उभरा कोरोना का प्रकोप फिलहाल थमता नजर आ रहा है
- देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या रोजाना कम होती नजर आ रही है
- मंगलवार की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के केवल 3,325 केस दर्ज हुए हैं