Advertisment

देशभर में बढ़ रहा कोरोना का कहर! JN.1 के कुल मामले 263, जानें कहां-कितने एक्टिव केस

देश के अबतक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के जेएन.1 सब वैरिएंट के मामले पाए गए हैं. डब्ल्यूएचओ ने इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ करार दिया है. इसके वैश्विक स्तर पर इसका प्रसार लगातार जारी है...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
covid_19

covid_19 ( Photo Credit : social media)

Advertisment

भारत में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है... देश में अबतक कोरोना के सब वैरिएंट JN.1 के कुल 263 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें सबसे ज्यादा JN.1 के 133 मामले केरल में दर्ज किए गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर 51 मामलों के साथ गोवा है. साथ ही देश के अन्य राज्यों जैसे गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान और अन्य में भी इसके मामलों में बेतहाशा इजाफा दर्ज किया गया है. इसके अतिरिक्त, देशभर में कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जो अब 573 के नए आंखड़ों तक पहुंच गए हैं... 

INSACOG से मिली जानकारी के अनुसार, देश के अबतक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के जेएन.1 सब वैरिएंट के मामले पाए गए हैं. इनमें पहले नंबर पर केरल (133) और दूसरे नंबर पर गोवा (51) है, वहीं इसके बाद गुजरात (34), दिल्ली (16), कर्नाटक (8), महाराष्ट्र (9), राजस्थान (5), तमिलनाडु (4), तेलंगाना (2) और ओडिशा में एक मामले आए हैं. 

गौरतलब है कि, JN.1 सब वैरिएंट के लगातार बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर डब्ल्यूएचओ ने इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ करार दिया है. साथ ही स्पष्ट किया है कि, ये सब वैरिएंट JN.1 वैश्विक जनस्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरा नहीं है. बावजूद इसके वैश्विक स्तर पर इसका प्रसार लगातार जारी है...

क्या है JN.1 वेरिएंट के लक्षण?

बता दें कि इस वेरिएंट के लक्षण हूबहू फ्लू से मिलते-जुलते हैं. इससे संक्रमित व्यक्तियों में खांसी, बुखार और जुकाम के साथ-साथ सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियां पेश आ रही है. हालांकि इससे मौत का ज्यादा खतरा नहीं है, बावजूद इसके जिन्हें पहले ही लिवर, किडनी या हार्ट से जुड़ी कोई गंभीर बीमारी है वे अपना खास ध्यान रखें. 

कोरोना की बढ़ती दहशत

गौरतलब है कि कोरोना का कहर भी देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है. आज मंगलवार देश में कोरोना की 573 नए मामलों की गिनती हुई, जिसके बाद देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4565 हो गई है. हालांकि ये आंकड़ें सोमवार के नए मामलों के मुकाबले काफी कम है. 

Source : News Nation Bureau

covid-19 jn 1 sub variant covid 19 sub variant jn 1
Advertisment
Advertisment
Advertisment