Coronavirus: भारत में 24 घंटों में मिले 15,528 नए मामले, 25 की मौत

भारत में कोरोना के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं. भले ही पिछले दो दिन के मुकाबले केस कम सामने आए हों, लेकिन बारिश-मानसून के आफत के बीच 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जो कि चिंता का विषय है.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Corona rising

COVID-19 UPDATEs( Photo Credit : File/News Nation)

Advertisment

भारत में कोरोना के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं. भले ही पिछले दो दिन के मुकाबले केस कम सामने आए हों, लेकिन बारिश-मानसून (Monsoon) के आफत के बीच 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जो कि चिंता का विषय है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID19) के 15,528 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान पिछले 24 घंटों में 16,113 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं, कोरोना से पूरे देश में 25 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना से जुड़े अहम आंकड़े

  • पिछले 24 घंटों में 15,528 नए मामले सामने आए
  • बीते चौबीस घंटों में 27,78,013 टीके लगाए गए
  • भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,43,654 है
  • सक्रिय मामलों की दर 0.33 प्रतिशत है
  • स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.47 प्रतिशत है
  • बीते चौबीस घंटों में 16,113 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,31,13,623 है
  • दैनिक सक्रिय मामलों की दर 3.32 प्रतिशत है
  • साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.57 प्रतिशत है
  • अब तक 87.01 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 4,68,350 जांच की गई
  • राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 200.33  करोड़(92.66 करोड़ दूसरी डोज और 5.89 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी कैंडिडेट मार्गरेट अल्वा ने भरा नामांकन, कई नेता रहे मौजूद

अब तक 200.33 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 200.33 करोड़ (2,00,33,55,257) से अधिक हो गया. इस उपलब्धि को 2,64,01,846 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है. 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था. अब तक 3.80 करोड़ (3,80,72,341) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है. समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी. नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.47 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 16,113 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 4,31,13,623 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 4,68,350 जांच की गई हैं. भारत ने अब तक कुल 87.01 करोड़ से अधिक (87,01,55,452) जांच की गई हैं. देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 4.57 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 3.32 प्रतिशत है.

HIGHLIGHTS

  • भारत में कोरोना के 15 हजार से ज्यादा मामले
  • टीकाकरण की संख्या 200 करोड़ के पार
  • भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1.43 लाख के पार
coronavirus Covid 19 Update भारत में कोरोना Coronavirus Updates India
Advertisment
Advertisment
Advertisment