Coronavirus: देश में 2897 नए केस, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 190.67Cr के पार

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2897 मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 19494 तक पहुंच गई है. हालांकि हर दिन अब सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Coronavirus in India

Coronavirus( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2897 मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 19494 तक पहुंच गई है. हालांकि हर दिन अब सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है. पिछले 24 घंटों में 2986 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. अब तक देश में कुल 4 करोड़ 25 लाख 66 हजार 935 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में देश में पॉजिटिविटी रेट 0.61 प्रतिशत तक गिर चुकी है. हालांकि अब भी आधे से अधिक मामले दिल्ली-एनसीआर से सामने आ रहे हैं. 

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 190 करोड़ के पार

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 190.67 करोड़ (1,90,67,50,631) से अधिक हो गया. इस उपलब्धि को 2,37,57,172 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है. 

3.09 करोड़ किशोरों का टीकाकरण

सरकार ने 12-14 आयु वर्ग के किशोरों के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च,2022 को शुरू किया था. अब तक 3.09 करोड़ (3,09,04,928) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है. समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल,2022 को प्रारंभ की गई थी.

ये भी पढ़ें: Pokhran II: आज ही मुस्कराए थे बुद्ध, भारत ने दिखाई थी परमाणु ताकत

पिछले 24 घंटों में कोरोना की 4.72 लाख टेस्टिंग

पिछले 24 घंटों में कुल 4,72,190 जांच की गई हैं. भारत ने अब तक कुल 84.19 करोड़ से अधिक (84,19,86,891) जांच की गई हैं. देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.74 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर भी 0.61 प्रतिशत है.

HIGHLIGHTS

  • देश भर में कोरोना के 2897 नए मामले
  • वैक्सीनेशन का आंकड़ा 190 करोड़ के पार
  • किशोरों का टीकाकरण भी 3.09 करोड़ तक पहुंचा
vaccination coronavirus कोरोनावायरस COVID-19 updates Precaution Dose
Advertisment
Advertisment
Advertisment