Advertisment

महिलाओं की तुलना में पुरुष अधिक कोविड एंटीबॉडी बनाते हैं

महिलाओं की तुलना में औसत तौर पर पुरुष कोविड-19 (COVID-19) एंटीबॉडी का अधिक उत्पादन करते हैं. यह बात पुर्तगाली शोधकर्ताओं ने कही है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Covid 19 Antibody

पुरुषों में कोविड-19 एंटीबॉडी बनती है अधिक.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

महिलाओं की तुलना में औसत तौर पर पुरुष कोविड-19 (COVID-19) एंटीबॉडी का अधिक उत्पादन करते हैं. यह बात पुर्तगाली शोधकर्ताओं ने कही है. उन्होंने यह भी कहा है कि 90 फीसदी रोगियों में सार्स-कोव-2 वायरस के संपर्क में आने के सात महीनों तक के बाद एंटीबॉडी (Antibody) मिली हैं. यूरोपीय जर्नल ऑफ इम्यूनोलॉजी में प्रकाशित हुए नतीजे यह भी बताते हैं कि एंटीबॉडी के स्तर के मामले में उम्र महत्वपूर्ण कारक नहीं है, लेकिन रोग की गंभीरता है.

पुर्तगाल में मेडिसिना मॉलीक्यूलर आणविक जोआओ लोब एंट्यून्स के लेखक मार्क वल्डोवेन ने कहा, 'हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली सार्स-कोव-2 को हानिकारक वायरस के तौर पर पहचानती है और फिर इसके जवाब में एंटीबॉडी का उत्पादन करती है, जो वायरस से लड़ने में मदद करती है.' इस अनुसंधान टीम ने कोविड-19 अस्पताल के 300 से अधिक रोगियों और स्वास्थ्य सेवा कार्यकर्ताओं के एंटीबॉडी स्तर और 200 से अधिक कोविड -19 से उबर चुके स्वयंसेवकों की निगरानी की थी.

पिछले 6 महीने के दौरान किए गए अध्ययन में कोविड -19 लक्षण आने के बाद के शुरूआती 3 हफ्तों के भीतर एंटीबॉडी के स्तर में तेजी से वृद्धि देखने को मिली लेकिन बाद में उम्मीद के मुताबिक इसमें कमी आई. उन्होंने कहा, 'इस प्रारंभिक चरण में महिलाओं की तुलना में पुरुष अधिक एंटीबॉडी का उत्पादन करते हैं, लेकिन कुछ महीनों के बाद महिला, पुरुष दोनों में एंटीबॉडी का स्तर समान मिला.'

Source : IANS/News Nation Bureau

women covid-19 corona-virus कोरोनावायरस कोविड-19 Men Antibody lisbon कोरोना एंटीबॉडी लिस्बन
Advertisment
Advertisment
Advertisment