Advertisment

Coronavirus: भारत में 13 हजार से ज्यादा नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या भी घटी

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 13,734 नए मामले सामने आए हैं.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Coronavirus India Updates

Coronavirus in India( Photo Credit : Representative Pic)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 13,734 नए मामले सामने आए हैं. तो 17,897 लोग कोरोना वायरस से उभर कर स्वस्थ भी हुए हैं. इस तरह से सक्रिय मामलों की संख्या में भी तेजी से कमी आ रही है. मौजूदा समय में पूरे देश में कोरोना के 1,39,792 सक्रिय मामले हैं. ये संख्या डेढ़ लाख से भी ज्यादा पहुंच गई थी.

नए मामलों में तेजी से दर्ज की जा रही है गिरावट

देश में कोविड-19 (Covid-19 in India) के नए मामलों में पिछले 2 दिनों में बड़ी गिरावट आई है. इससे पहले सोमवार (1 अगस्त) को कोराना वायरस के 16464 नए केस सामने आए थे, जबकि रविवार को 19673 केस दर्ज किए गए थे. वहीं, पूरे देश में अब तक 4,33,83,787 13,734 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की कार्रवाई, दिल्ली में कई जगहों पर मारी छापेमारी

दिल्ली में हो रहे हालात खराब?

इस बीच, दिल्ली में 1 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के 822 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण दर बढ़कर 11.41 फीसदी पर पहुंच गई, जो पिछले छह महीनों में सर्वाधिक है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हो गई. इसके बाद महामारी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26313 पर पहुंच गई है. 822 नए मरीज मिलने से दिल्ली में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों का आंकड़ा बढ़कर 19,56,593 हो गया.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी
  • दिल्ली में फिर से कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
  • दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़ 11.41 प्रतिशत पहुंचा
coronavirus कोरोनावायरस coronavirus-updates covid19
Advertisment
Advertisment