देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) डराने लगा है. कोविड केसों और मौतों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों पहले कोरोना की रफ्तार धीमी हुई थी, लेकिन फिर एकाएक मामलों में तेजी आ गई है. देश में पिछले 24 घंटे कोरोना के सात हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटे में मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, कोरोना संक्रमित 3,791 लोग ठीक हो गए हैं.
देश में एक दिन में कोरोना के 7,584 नए केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में अचानक से कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
कोविड - प्रमुख राज्यों की स्थिति
महाराष्ट्र
24 घंटे में कुल मामले- 2813
24 घंटे में कुल मरीज की मौत-1
दिल्ली
24 घंटे में कुल मामले- 622
24 घंटे में कुल मरीज की मौत-2
केरल
24 घंटे में कुल मामले-- 2193
24 घंटे में कुल मरीज की मौत--17
कर्नाटक
24 घंटे में कुल मामले- 471
24 घंटे में कुल मरीज की मौत- 0
उत्तर प्रदेश
24 घंटे में कुल मामले- 157
24 घंटे में कुल मरीज की मौत-1
हरियाणा
24 घंटे में कुल मामले- 348
24 घंटे में कुल मरीज की मौत-0
राजस्थान
24 घंटे में कुल मामले- 71
24 घंटे में कुल मरीज की मौत-2
सिक्किम
24 घंटे में कुल मामले- 1
24 घंटे में कुल मरीज की मौत-1
Source : News Nation Bureau