भारत में कोरोना वायरस के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं. पिछले 24 घंटों में करीब साढ़े 9 हजार नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 9436 नए केस सामने आए हैं. इस बीच, 9999 लोग कोरोना से पिछले 24 घंटों में ठीक भी हुए हैं. पूरे देश में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की कुल संख्या अब तक 4,37,93,787 पहुंच चुकी है. इसमें से 9,436 नए मामले हैं.
भारत में कोरोना वायरस से जुड़े अहम आंकड़े
- भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 86,591 है
- सक्रिय मामलों की दर 0.19 प्रतिशत है
- स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.62 प्रतिशत है
- बीते चौबीस घंटों में 9,999 लोग स्वस्थ हुए
- अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,37,93,787 है
- पिछले 24 घंटों में 9,436 नए मामले सामने आए
- दैनिक सक्रिय मामलों की दर 2.93 प्रतिशत है
- साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 2.70 प्रतिशत है
- अब तक 88.50 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
- बीते चौबीस घंटों में 3,22,551 जांच की गई
- भारत में कोरोना वैक्सीन की कुल 211.66 करोड़ डोज लगी
- इसमें 94.18 करोड़ दूसरी डोज और 15.20 करोड़ प्रीकॉशन डोज लगे
- बीते चौबीस घंटों में 26,53,964 टीके लगाए गए
ये भी पढ़ें: यूपी के एडेड माध्यमिक कॉलेजों में क्लर्क बनने का अवसर, जानें कौन कर सकेंगे आवेदन
वैक्सीन की उपलब्धता से जुड़े अहम आंकड़े
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 201.21 करोड़ खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 6.29 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है.
HIGHLIGHTS
- भारत में कोरोना वायरस का कहर नहीं थम रहा
- वैक्सीनेशन का आंकड़ा 211.66 करोड़ के पार
- देश में 6.29 करोड़ वैक्सीन की खुराकें उपलब्ध