Advertisment

Covid19: भारत में 10 हजार से ज्यादा नए केस, 90k से ज्यादा एक्टिव मामले

भारत में कोरोना संक्रमण काबू में आता नहीं दिख रहा है. पिछले 24 घंटों में 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत देश में पिछले 24 घंटों में 10,256 नए मामले सामने आए हैं...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Coronavirus India Updates

Coronavirus India Updates( Photo Credit : File)

Advertisment

भारत में कोरोना संक्रमण काबू में आता नहीं दिख रहा है. पिछले 24 घंटों में 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत देश में पिछले 24 घंटों में 10,256 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इस बीच, 13528 लोग कोरोना से उबरें भी हैं. इस तरह से देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 90 हजार 707 हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार कम होने को अच्छी खबर के तौर पर देख सकते हैं.

कोरोना से संबंधित 24 घंटों के अहम आंकड़े

  • भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 90,707 है
  • सक्रिय मामलों की दर 0.20 प्रतिशत है
  • स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.61 प्रतिशत है
  • बीते चौबीस घंटों में 13,528 लोग स्वस्थ हुए
  • अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,37,70,913 है
  • पिछले 24 घंटों में 10,256 नए मामले सामने आए
  • दैनिक सक्रिय मामलों की दर 2.43 प्रतिशत है
  • साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 3.02 प्रतिशत है
  • अब तक 88.43 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
  • बीते चौबीस घंटों में 4,22,322 जांच की गई
  • अब तक पूरे देश में 211.13  करोड़ वैक्सीनेशन
  • बीते चौबीस घंटों में 31,60,292 टीके लगाए गए

ये भी पढ़ें: Noida: दो दिन बाद गिरेंगे ट्विन टॉवर, ट्रैफिक रूट में बदलाव; जान लें-वर्ना होंगे परेशान

कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 200.72 करोड़ खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. मौजूदा समय में अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 6.26 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है. इस बीच पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 211.13  करोड़ को पार कर गया है. आंकड़ों के मुताबिक, बीते चौबीस घंटों में 31,60,292 वैक्सीन लगाए गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 211 करोड़ के पार
  • भारत में 10 हजार से ज्यादा नए केस
  • सक्रिय मरीजों की संख्या में आ रही गिरावट
coronavirus covid19 Coronavirus India Updates Covid fresh cases
Advertisment
Advertisment
Advertisment