Coronavirus: देश में 1100 से ज्यादा नए केस, सक्रिय मामले 20 हजार के पार

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में 11 सौ से कुछ ज्यादा मामले सामने आए हैं. हालांकि सक्रिय मामलों की संख्या अब भी 20 हजार से अधिक है.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Corona rising

Coronavirus( Photo Credit : File)

Advertisment

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में 11 सौ से कुछ ज्यादा मामले सामने आए हैं. हालांकि सक्रिय मामलों की संख्या अब भी 20 हजार से अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 1,112 नए मामले दर्ज किये गए हैं. इसी के साथ कोरोना के सक्रिय मामले 20,821 तक पहुंच गए हैं. हालांकि इस बीच 1,892 लोग कोरोना से उबर कर ठीक भी हुए हैं.

पिछले 24 घंटों में कोरोना से जुड़े अहम आंकड़े

  • भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 20,821 है
  • सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत है
  • स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.77 प्रतिशत है
  • बीते चौबीस घंटों में 1,892 लोग स्वस्थ हुए
  • अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,40,97,072 है
  • पिछले 24 घंटों में 1,112 नए मामले सामने आए
  • दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.77 प्रतिशत है
  • साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 1.06 प्रतिशत है
  • अब तक 90.04 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
  • बीते चौबीस घंटों में 1,44,491  जांच की गई
  • देश में अब तक कुल 219.58  करोड़ टीके लगे
  • बीते चौबीस घंटों में 1,22,555 टीके लगाए गए

HIGHLIGHTS

  • भारत में कोरोना के 11 सौ से ज्यादा केस
  • एक्टिव केस अब भी 20 हजार के पार
  • वैक्सीनेशन का आंकड़ा 219 करोड़ के पार

Source : News Nation Bureau

Coronavirus India new coronavirus cases corona fresh cases
Advertisment
Advertisment
Advertisment