भारत में कोरोना वायरस के मामलों में करीब 6000 की कमी आई है. लेकिन सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 1 लाख के करीब पहुंच चुके हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में 11,793 नए मामले सामने आए हैं. भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 96,700 तक पहुंच चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 27 लोगों की मौत भी हुई है. इस बीच पूरे देश में राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 197.31 करोड़ कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
भारत सरकार की तरफ से ये हैं आधिकारिक आंकड़े
- पिछले 24 घंटों में 11,793 नए मामले सामने आए
- दैनिक सक्रिय मामलों की दर 2.49 प्रतिशत है
- भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 96,700 है
- सक्रिय मामलों की दर 0.22 प्रतिशत है
- स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.57 प्रतिशत है
- बीते चौबीस घंटों में 9,846 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,27,97,092 है
- साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 3.36 प्रतिशत है
- अब तक 86.14 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 4,73,717 जांच की गई
ये भी पढ़ें: देवेंद्र फड़नवीस CM और एकनाथ शिंदे पहनेंगे डिप्टी CM का ताज! फ्लोर टेस्ट का इंतज़ार
कोरोना के 197.31 करोड़ टीके लगे
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 11.81 करोड़ (11,81,81,970) से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है. बता दें कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है. टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी.
HIGHLIGHTS
- भारत में कोरोना के मामलों में करीब 6 हजार की कमी
- देश भर में कोरोना के 197.31 करोड़ टीके लगे
- कोरोना से अब तक 4,27,97,092 लोग हुए ठीक