भारत में फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है. पिछले 24 घंटों में 12,249 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के कुल मामले कल 10 हजार से कम आए थे, लेकिन पिछले एक सप्ताह में कोरोना लगातार औसतन 12 हजार केस हर दिन के हिसाब से बढ़ रहा है. हालत ये है कि भारत में सक्रिय मरीजों (Active Corona Cases) की संख्या 81,687 तक पहुंच चुकी है. इस दौरान पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के चलते 13 मरीजों की मौत भी हुई है.
कोरोना के ताजे आंकड़े
- पिछले 24 घंटों में 12,249 नए मामले सामने आए.
- भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 81,687 पहुंची
- सक्रिय मामलों की दर 0.19 प्रतिशत है.
- स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.60 प्रतिशत है.
- बीते चौबीस घंटों में 9,862 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,27,25,055 है.
- दैनिक सक्रिय मामलों की दर 3.94 प्रतिशत है.
- साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 2.90 प्रतिशत है.
- अब तक 85.88 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 3,10,623 जांच की गई.
ये भी पढ़ें: संजय राउत के घर के बाहर शिवसेना नगरसेवक का पोस्टर-तेरा घमंड तो 4 दिन का पगले, हमारी बादशाही खानदानी
कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 12.53 करोड़ से अधिक (12,53,04,250) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है.
HIGHLIGHTS
- भारत में लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण
- पिछले 24 घंटों में 12,249 नए मामले सामने आए
- सक्रिय मरीजों की संख्या 81,687 तक पहुंची