Advertisment

कोरोना वायरस: भारत में 14 हजार नए केस, सक्रिय केस अब भी एक लाख के पार

भारत में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों के अंदर करीब 14 हजार मामले सामने आए हैं. इस बीच अच्छी खबर ये है कि सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम होती जा रही है. हालांकि ये आंकड़ा अब भी 1.16 लाख तक है...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Coronavirus Latest Updates

Coronavirus India Updates( Photo Credit : File)

Advertisment

भारत में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों के अंदर करीब 14 हजार मामले सामने आए हैं. इस बीच अच्छी खबर ये है कि सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम होती जा रही है. हालांकि ये आंकड़ा अब भी 1.16 लाख तक है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में पूरे भारत देश में 14,092 नए मामले सामने आए हैं, तो चौबीस घंटों में 16,454 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं. 

कोरोना से जुड़े अहम आंकड़े

  • भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,16,861
  • सक्रिय मामलों की दर 0.26 प्रतिशत
  • स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.54 प्रतिशत
  • बीते चौबीस घंटों में 16,454 लोग स्वस्थ हुए
  • अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,36,09,566
  • पिछले 24 घंटों में 14,092 नए मामले सामने आए
  • दैनिक सक्रिय मामलों की दर 3.69 प्रतिशत
  • साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.57 प्रतिशत
  • अब तक 88.02 करोड़ जांच की गई
  • बीते चौबीस घंटों में 3,81,861 जांच की गई
  • अब तक कुल 207.99  करोड़(93.78 करोड़ दूसरी डोज और 12.07 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं
  • बीते चौबीस घंटों में 28,01,457 टीके लगाए गए

ये भी पढ़ें: Independence Day Special: देश में एकमात्र आश्रम, जहां नरम दल और गरम दल की होती थी बैठक

कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 207.99 करोड़ से अधिक हो गया। बता दें कि 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था. अब तक 3.97 करोड़ (3,97,58,762) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है. इस बीच, केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 199.01 करोड़ (1,99,01,83,135) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 7.28 करोड़ (7,28,59,680) से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से हो रही कम
  • भारत में पिछले 24 घंटों में करीब 14 हजार मामले
  • वैक्सीनेशन का आंकड़ा पहुंचा 208 करोड़ के पास
coronavirus कोरोनावायरस covid19 Coronavirus India Updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment