कोरोना वायरस का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. बीते 24 घंटों में 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में भारत देश में 15,815 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 20 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इस तरह से कई दिनों बाद सक्रिय मामलों की संख्या 1.20 हजार से नीचे आई है. इस बीच, कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 207.71 करोड़ से अधिक हो गया है.
कोरोना से जुड़े अहम आंकड़े
- भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,19,264 है
- सक्रिय मामलों की दर 0.27 प्रतिशत है
- स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.54 प्रतिशत है
- बीते चौबीस घंटों में 20,018 लोग स्वस्थ हुए
- अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,35,93,112 है
- पिछले 24 घंटों में 15,815 नए मामले सामने आए
- दैनिक सक्रिय मामलों की दर 4.36 प्रतिशत है
- साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.79 प्रतिशत है
- अब तक 87.99 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
- बीते चौबीस घंटों में 3,62,802 जांच की गई
- देश भर में 207.71 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं
- बीते चौबीस घंटों में 24,43,064 वैक्सीन लगाई गईं
ये भी पढ़ें: NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े को क्लीन चिट, तथ्य न होने पर शिकायत रद्द
कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 207.71 करोड़ से अधिक हो गया. इस उपलब्धि को 2,75,92,966 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है. 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था. अब तक 3.97 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है. समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी.
कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से वैक्सीन की लगभग 198.61 करोड़ खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 7.17 करोड़ (7,17,26,040) से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना के मामले नहीं हो रहे कम
- सक्रिय मरीजों की संख्या 1.20 लाख से कम
- वैक्सीनेशन का आंकड़ा 207 करोड़ के पार