Advertisment

Coronavirus: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा केस

भारत में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 16,103 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब एक हजार कम है. इस बीच सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 11 हजार से ज्यादा हो गई है.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Coronavirus latest updates

Coronavirus( Photo Credit : File)

Advertisment

भारत में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 16,103 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब एक हजार कम है. इस बीच सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 11 हजार से ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,103 मामले सामने आए हैं, वहीं 31 लोगों की मौत भी हो गई है. इस समय दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.27 फीसदी हो गई है. जो कि पिछले दिनों के मुकाबले बढ़ी है.

भारत में कोरोना के ताजे आंकड़े

  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 16,103 नए मामले मिले हैं
  • पिछले 24 घंटों में कोरोना से 13,929 लोग ठीक भी हुए हैं.
  • 24 घंटों में कोरोना के चलते देश भर में 31 लोगों की जान गई
  • इस समय पूरे देश में कोरोना के 1,11,711 सक्रिय मामले हैं
  • कोरोना से अब तक पूरे देश में 5 लाख 25 हजार 199 मौतें हुई हैं

ये भी पढ़ें: गुजरात: उदयपुर वारदात के बाद फरमान, मुस्लिम फेरीवाले से सामान खरीदा तो 5100 का जुर्माना

कोरोना वैक्सीनेशन में भारत सरकार लगातार आगे

भारत में अब तक 1 अरब 97 करोड़ से ज्यादा कोरोना की वैक्सीन लग चुकी हैं. यही वजह है कि कोरोना के मामलों के लगातार सामने आने के बावजूद देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. कोरोना संक्रमित अधिकतर लोग घरों पर ही आईसोलेट होकर अपना इलाज करा रहे हैं. 

HIGHLIGHTS

  • स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया कोरोना बुलेटिन
  • पिछले 24 घंटों में 16,103 नए मामले आए सामने
  • देश भर में अब तक 5,25,199 लोगों की हो चुकी है मौत
कोरोना coronavirus Covid 19 Update Corona Updates
Advertisment
Advertisment