भारत में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से अधिक हो गयी है. इस बीच कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटों में 23 लोगों की मौतें भी दर्ज की गई हैं. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 7 हजार से भी अधिक हो गई है. डराने वाली बात पॉजिटिविटी रेट को लेकर है, जो 3.40 फीसदी तक पहुंच चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,070 नए मामले सामने आए और 14,413 लोग ठीक हुए हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में ही कोरोना से 23 लोगों की मृत्यु हुई. इसके अलावा देशभर में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 1,07,189 हैं. जो कल के मुकाबले 2634 केस ज्यादा हैं. इस बीच दैनिक पॉजिटिविटी दर बढ़ कर 3.40% तक पहुंच चुकी है.
अब तक 86 करोड़ 28 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना वायरस के लिए 5,02,150 सैंपल टेस्ट किए गए. पूरे देश में अब तक कुल 86,28,77,639 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. बता दें कि भारत में अबतक कोरोना की वजह से 5 लाख 25 हजार 142 लोग मारे जा चुके हैं, जो अमेरिका के बाद पूरी दुनिया में सर्वाधिक आंकड़ा है.
HIGHLIGHTS
- भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
- पिछले 24 घंटों में 17 हजार से ज्यादा नए केस
- अब तक 86 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग