Coronavirus: भारत में 19 हजार से ज्यादा नए केस, 49 लोगों की 24 घंटों में मौत

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में 19 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके अलावा करीब 50 लोगों की मौत की भी खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Coronavirus in India

Coronavirus in India( Photo Credit : File/News Nation)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में 19 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके अलावा करीब 50 लोगों की मौत की भी खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,406 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 19,928 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं. इसके बावजूद देश में अभी कोरोना के सक्रिय (Active Covid Cases) मामले 1,34,793 हैं. हालांकि दैनिक पॉजिटिविटी दर (Daily Positivity Rate) में थोड़ी गिरावट आई है और ये 4.96% है.

कोरोना से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़ें

  • देश में 24 घंटों में 19,406 नए केस मिले
  • डेली पॉजिटिविटी रेट 4.96 फीसद
  • वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.63 फीसद
  • भारत में 1,34,793 एक्टिव मामले
  • देश में अब तक 98.50 फीसदी लोग संक्रमण के बाद हो चुके ठीक
  • पिछले 24 घंटों में 19,928 कोरोना से ठीक हुए
  • महामारी प्रभावित 4,34,65,552 लोग उबरे
  • पूरे देश में अब तक 205.92  करोड़ वैक्सीन लगी
  • 93.51 करोड़ दूसरी डोज और 10.35 करोड़ प्रीकॉशन डोज भी दिये गए
  • पिछले 24 घंटों में 32,73,551 वैक्सीन लगाई गईं
  • कोरोना की देश भर में 87.75 करोड़ जांच
  • पिछले 24 घंटों में 3,91,187 कोरोना जांच

ये भी पढ़ें: Operation Breaking Dawn: गाजा पर इजरायल का हमला, टॉप कमांडर समेत 10 ढेर

अब तक 205.92 करोड़ टीका करण

भारत सरकार की तरफ से फ्री और राज्य सरकारों की तरफ से खरीदी गई करीब 196.89 करोड़ खुराकें उपलब्ध कराई हैं. मौजूदा समय में देश में 7.10 करोड़ से ज्यादा टीके बिना इस्तेमाल के हैं, जिनका इस्तेमाल लगातार हो रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • भारत में कोरोना से 49 की मौत
  • पिछले 24 घंटों में 19 हजार से ज्यादा केस
  • अब तक 205.92 करोड़ टीकाकरण
कोरोना coronavirus coronavirus-updates covid19
Advertisment
Advertisment
Advertisment