भारत में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. लगातार दूसरे दिन देश भर में 20 हजार से ज्यादा मामले कोरोना के सामने आए हैं. इस दौरान देश में कोरोना के चलते 47 लोगों की जान भी चली गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 20,038 कोविड दर्ज किए, जो गुरुवार को दर्ज किए गए 20,139 मामलों में कुछ गिरावट को दर्शाते हैं. वहीं इस बीमारी से 47 मौतें भी दर्ज की गई हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में देश भर में 47 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है. कोरोन की की वजह से अब तक कुल संख्या 5,25,604 हो गई है. देश में सक्रिय मामलें वर्तमान में 1,39,073 है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.32 प्रतिशत है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 16,994 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,30,45,350 हो गई. नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है. इस बीच, भारत की दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 4.44 प्रतिशत रह गई है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 4.30 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: चलती कार में 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, वीडियो भी बनाया
पिछले 24 घंटों में देश भर में कुल 4,50,820 जांच की गई, जिससे कुल संख्या बढ़कर 86.86 करोड़ से अधिक हो गई.शुक्रवार की सुबह तक, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 199.47 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,62,39,248 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया. इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 3.78 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली खुराक दी जा चुकी है. इस बीच आज से सभी वयस्को को बिना लाइन में लगे और बिना कोई भुगतान किये बूस्टर डोज मिलनी शुरू हो गई.
HIGHLIGHTS
- भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे लगातार
- लगातार दूसरे दिन 2000 से ज्यादा नए मामले
- आज से मुफ्त में लगेगा वयस्कों को कोरोना का टीका