भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. वैक्सीनेशन के आंकड़े के 217 करोड़ से अधिक हो जाने के बाद भी हर रोज हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 4 हजार से ज्यादा केस सामने आए. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या अब भी 43 हजार से अधिक बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 4129 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इस बीच 4688 लोग कोरोना के संक्रमण से उबरे भी हैं.
कोरोना वायरस से जुड़े पिछले 24 घंटों के अहम आंकड़े
- भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 43,415 है
- सक्रिय मामलों की दर 0.10 प्रतिशत है
- स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.72 प्रतिशत है
- बीते चौबीस घंटों में 4,688 लोग स्वस्थ हुए
- अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,40,00,298 है
- पिछले 24 घंटों में 4,129 नए मामले सामने आए
- दैनिक सक्रिय मामलों की दर 2.51 प्रतिशत है
- साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 1.61 प्रतिशत है
- अब तक 89.38 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
- बीते चौबीस घंटों में 1,64,377 जांच की गई
- देश में अब तक 217.68 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई
- बीते चौबीस घंटों में 11,67,772 वैक्सीन की डोज लगाई गई
HIGHLIGHTS
- कोरोना के मामले थम नहीं रहे
- सक्रिय मामलों की संख्या 43 हजार के पार
- वैक्सीनेशन का आंकड़ा 217 करोड़ के पार