Coronavirus: भारत में पौने 5 हजार नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 43 हजार से ज्यादा

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के आंकड़े कम होते नहीं दिख रहे हैं. पिछले 24 घंटों के अंदर देश में कोरोना (Corona) के पौने पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़े चिंताजनक है, क्योंकि देश में कोरोना वैक्सीनेशन...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Corona rising

Coronavirus India updates( Photo Credit : File)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के आंकड़े कम होते नहीं दिख रहे हैं. पिछले 24 घंटों के अंदर देश में कोरोना के पौने पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़े चिंताजनक है, क्योंकि देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Covid19 Vaccination) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, तो नए मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या अब भी 43 हजार से ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID19) के 4,777 नए मामले सामने आए और 5,196 लोग ठीक हुए हैं. 

कोरोना से जुड़े 24 घंटों के अहम आंकड़े

    • भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 43,994 है
    • सक्रिय मामलों की दर 0.10 प्रतिशत है
    • स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.72 प्रतिशत है
    • बीते चौबीस घंटों में 5,196 लोग स्वस्थ हुए
    • अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,39,95,610 है
    • पिछले 24 घंटों में 4,777 नए मामले सामने आए
    • दैनिक सक्रिय मामलों की दर 1.58 प्रतिशत है
    • साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 1.63 प्रतिशत है
    • अब तक 89.36 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
    • बीते चौबीस घंटों में 3,02,283 जांच की गई  
    • देश में अब तक 217.56  करोड़ वैक्सीन लगाई गई
    • बीते चौबीस घंटों में 15,63,151 वैक्सीन लगी


देश में वैक्सीन की उपलब्धता का डाटा

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 203.53 करोड़ खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 3.35 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है.

HIGHLIGHTS

  • भारत में 4777 नए केस दर्ज
  • सक्रिय मामलों की संख्या हुई थोड़ी कम
  • वैक्सीनेशन का आंकड़ा 217 करोड़ के पार
coronavirus covid19 Coronavirus India new coronavirus cases
Advertisment
Advertisment
Advertisment