भारत में कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आ रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के साढ़े 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित 8586 नए मरीज मिले हैं. इस बीच, पिछले 24 घंटों में 9,680 मरीज कोरोना वायरस से उबर भी चुके हैं. वहीं, पूरे देश में संक्रमितों की संख्या एक लाख से कम हो गई है. ताजे आंकड़ों के मुताबिक, देश में मौजूदा समय में कोरोना वायरस के 96,506 सक्रिय मरीज हैं.
कोरोना वायरस से जुड़े पिछले 24 घंटों के अहम आंकड़े
- वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 210.31 करोड़ तक पहुंचा
- बीते चौबीस घंटों में 29,25,342 टीके लगाए गए
- पिछले 24 घंटों में 8,586 नए मामले सामने आए
- दैनिक सक्रिय मामलों की दर 2.19 प्रतिशत है
- साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 3.31 प्रतिशत है
- भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 96,506 है
- सक्रिय मामलों की दर 0.22 प्रतिशत है
- स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.59 प्रतिशत है
- बीते चौबीस घंटों में 9,680 लोग स्वस्थ हुए
- अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,37,33,624 है
- अब तक 88.31 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
- बीते चौबीस घंटों में 3,91,281 जांच की गई
HIGHLIGHTS
- कोरोना वायरस के 8586 नए मरीज मिले
- पिछले 24 घंटों में 9680 लोग ठीक हुए
- सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख से कम