भारत में कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 8,813 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़ा बहुत समय 9 हजार के नीचे आया है. इस बीच बीते चौबीस घंटों में 15,040 लोग कोरोना संक्रमण से उबर कर स्वस्थ हुए हैं. कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,36,38,844 हो गई है. वहीं, पूरे देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,11,252 हो गई है. इस बीच पूरे देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 208.31 करोड़ के पार हो चुका है.
कोरोना महामारी से जुड़े पिछले 24 घंटों के अहम आंकड़े
- बीते चौबीस घंटों में 6,10,863 टीके लगाए गए
- भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,11,252 है
- सक्रिय मामलों की दर 0.25 प्रतिशत है
- स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.56 प्रतिशत है
- बीते चौबीस घंटों में 15,040 लोग स्वस्थ हुए
- अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,36,38,844 है
- पिछले 24 घंटों में 8,813 नए मामले सामने आए
- दैनिक सक्रिय मामलों की दर 4.15 प्रतिशत है
- साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.79 प्रतिशत है
- अब तक 88.06 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
- बीते चौबीस घंटों में 2,12,129 जांच की गई
कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़े अहम आंकड़ें
भारत का कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा सुबह 7 बजे तक 208.31 करोड़ से अधिक हो गया. इस उपलब्धि को 2,76,96,728 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है. 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था. अब तक 3.97 करोड़ (3,97,74,706) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है.
HIGHLIGHTS
- भारत में काफी समय बाद 9 हजार से कम आंकड़े
- सक्रिय मरीजों की संख्या 1.11 लाख के पास
- वैक्सीनेशन का आकंड़ा बढ़कर पहुंचा 208 करोड़ के पार