भारत में कोरोना के मामले पिछले दो दिनों से लगभग स्थिर दिख रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, हालांकि मंगलवार को आंकड़े 9 हजार से कम के थे. फिर भी दोनों दिन 9 हजार के आस-पास का आंकड़ा आना ये बता रहा है कि कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 9,062 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट भी गिर कर 2.49 प्रतिशत पहुंच गई है. हालांकि पूरे देश में सक्रिय मरीजों की संख्या कम हो रही है. फिर भी ये संख्या 1.05 लाख से ज्यादा की है.
कोरोना से जुड़े पिछले 24 घंटों के अहम आंकड़े
- भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,05,058 है
- सक्रिय मामलों की दर 0.24 प्रतिशत है
- स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.57 प्रतिशत है
- बीते चौबीस घंटों में 15,220 लोग स्वस्थ हुए
- अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,36,54,064 है
- पिछले 24 घंटों में 9,062 नए मामले सामने आए
- दैनिक सक्रिय मामलों की दर 2.49 प्रतिशत है
- साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.38 प्रतिशत है
- अब तक 88.10 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
- बीते चौबीस घंटों में 3,64,038 जांच की गई
- देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 208.57 करोड़ के पार पहुंचा
- बीते चौबीस घंटों में 25,90,557 टीके लगाए गए
कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता
केंद्र सरकार द्वारा अब तक मुफ्त और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से वैक्सीन की लगभग 199.01 करोड़ खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोरोना वैक्सीन की 6.77 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना के नए मामले 9 हजार के आस-पास
- दो दिनों से संक्रमितों की संख्या लगभग बराबर
- वैक्सीनेशन का आंकड़ा 208.57 करोड़ के पार