Advertisment

इडली-सांभर खाकर नहीं होंगे हेल्दी, हो सकता है आपको ये गंभीर बीमारी

अमेरिकी फूड रेग्युलेटर संस्था ने भारत के इस लोकप्रिय कंपनी के सांभर मसाले में 'साल्मोनेला' नाम का बैक्टीरिया पाया है. भारत की लोकप्रिय मसाला कंपनी के ये उत्पाद उत्तरी कैलिफोर्निया स्थित रिटेल स्टोर में बेचे जा रहे थे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
इडली-सांभर खाकर नहीं होंगे हेल्दी, हो सकता है आपको ये गंभीर बीमारी

सांकेतिक चित्र

Advertisment

भारत में बेहद लोकप्रिय मसालों के एक ब्रांड को अमेरिका में अपने एक खास मसाले को वापस लेना पड़ा है. दरअसल, अमेरिकी फूड रेग्युलेटर संस्था ने भारत के इस लोकप्रिय कंपनी के सांभर मसाले में 'साल्मोनेला' नाम का बैक्टीरिया पाया है. यूएस फूड एंड ड्रग अथॉरिटी (USFDA) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि सर्टिफाइड लैब में जांच करने पर मसाले में 'साल्मोनेला' बैक्टीरिया होने की पुष्टि हुई है. एफडीए ने इसकी जांच बाजार से आई शिकायत के बाद शुरू की. जांच में बैक्टीरिया की पुष्टि होने के बाद कंपनी ने अपने उन मसालों को वापस मंगा लिया है.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार करेगी यासीन मलिक का न्याय, अब टाडा कोर्ट में चलेगा IAF जवानों की हत्या का केस

पहले भी लगा है आयात पर प्रतिबंध
अंग्रेजी समाचार-पत्र इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भारत की लोकप्रिय मसाला कंपनी के ये उत्पाद उत्तरी कैलिफोर्निया स्थित रिटेल स्टोर में बेचे जा रहे थे. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कंपनी के मसालों में अमेरिकी फूड नियामक ने 'साल्मोनेला' बैक्टीरिया होने की शिकायत की है. साल 2016 से 2018 के बीच में इस नियामक ने करीब 20 बार मसालों के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंः सरकारी नौकरीः 900 पदों पर पशु चिकित्सकों की भर्ती करेगी राजस्‍थान सरकार

बैक्टीरिया जनित बीमारी के लक्षण
'साल्मोनेला' बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी के शुरुआती लक्षणों में डायरिया, पेट में मरोड़ समेत 12 से 72 घंटे के अंदर तेज बुखार भी हो सकता है, जो 4 से 7 दिनों के लिए रहता है. अधिकतर मामलों में साल्मोनेलॉसिस के इलाज हो जाता है, लेकिन कुछ मामलों में डायरिया की वजह से अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ सकती है. इसके खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद मरीज को तेज बुखार, सिरदर्द, थकान, पेशाब में खून तक आता है. यह बीमारी बच्चे, व्यस्क या बूढ़ों को हो सकता है, जिनकी रोग प्रतिरोधाक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम कमजोर होता है.

HIGHLIGHTS

  • सर्टिफाइड लैब में जांच करने पर मसाले में 'साल्मोनेला' बैक्टीरिया होने की पुष्टि हुई है.
  • इससे डायरिया, पेट में मरोड़ समेत 12 से 72 घंटे में तेज बुखार भी हो सकता है.
  • खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद तेज बुखार, सिरदर्द, थकान, पेशाब में खून तक आता है.
INDIA America Bacteria harmful Idli Sambhar Masala
Advertisment
Advertisment
Advertisment