देश की राजधानी में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) की स्पीड बढ़ रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 461 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई है. यहां कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 5.33 फीसदी हो गई है. हालांकि, अभी भी कोरोना के कुल 1262 एक्टिव मामले हैं. एक दिन में कोरोना के 269 मरीज ठीक हुए और 8646 लोगों के टेस्ट किए गए.
दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 461 नए कोरोना केस सामने आए हैं. 20 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा मामले आए हैं. 20 फरवरी को 570 केस आए थे. यहां शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 100 अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं. बीते एक हफ्ते में कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है. ये आंकड़े स्वास्थ्य बुलेटिन ने साझा किए हैं.
गुरुवार तक कोरोना के 325 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 2.39 प्रतिशत है. डेली पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल आया है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को होम आइसोलेशन के मामलों की संख्या बढ़कर 685 हो गई. होम आइसोलेशन मामलों के आंकड़े 14 अप्रैल को 574, 13 अप्रैल को 504, 12 अप्रैल को 474 और 11 अप्रैल को 447 दर्ज किए गए.
Source : News Nation Bureau