Delhi Corona reports : देश में एक बार फिर तेजी से कोरोना वायरस (Corona Virus) फैल रहा है. देश की राजधानी में शुक्रवार को 24 हजार से ज्यादा कोरोना केस (Corona Case) सामने आए हैं, जबकि 26 हजार से ज्यादा मरीज कोविड (Covid-19) से ठीक हो गए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 30 प्रतिशत के पार हो गया है. वहीं, कोरोना वायरस से 34 लोगों की मौत हो गई है. अब तक कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,305 हुआ है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,383 नए केस सामने आए हैं. कोविड संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत पर पहुंच गया है. कोविड संक्रमण दर एक मई के बाद सबसे ज्यादा है. एक मई को कोरोना संक्रमण दर 31.61 थी. राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 92,273 हुई. यहां होम आइसोलेशन में 64,831 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 5.52 फीसदी है, जबकि रिकवरी दर 92.96 फीसदी है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 16,70,966 है. 24 घंटे में 26,236 मरीज डिस्चार्ज हुए, जबकि कुल आंकड़ा 15,53,388 है. 24 घंटे में 79,578 कोरोना टेस्ट हुए, जबकि टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,39,26,818 है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 27,531 है. कोरोना डेथ रेट 1.51 फीसदी है.
Source : News Nation Bureau