देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में देश की राजधानी में कोरोना के 1500 से ज्यादा मामले (Corona Case) सामने आए हैं, जबकि कोविड से संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 5 हजार के पार हो गए हैं. इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार काफी गंभीर है. लोगों को एक बार फिर कोरोना की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : अग्निपथ योजना पर भाजपा-जदयू में आरपार, जानें क्या हुआ
दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 1534 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड के 3 मरीजों की मौत हुई. कोरोना की संक्रमण दर घटकर 7.71 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19889 टेस्ट किए गए और 1255 मरीज ठीक हुए. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 5119 एक्टिव मरीज हो गए हैं और कंटोनमेंट की संख्या बढ़कर 229 हो गई है.
यह भी पढ़ें : संगरूर को बनाएंगे 'मॉडल डिस्ट्रिक्ट' : CM भगवंत मान
आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,216 नए मामले सामने आए तो वहीं शुक्रवार को इसी अवधि में कोरोना के 12,847 नए मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. साथ ही इसी अवधि में, 23 नई मौतें हुईं, जिससे देश भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,840 हो गई है. सक्रिय मामले बढ़कर 68,108 हो गए, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.16 प्रतिशत है.