Advertisment

Coronavirus: दिल्ली में बढ़ा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में 1400 के करीब पहुंचा केस

Delhi Corona virus Updates : देश में एक बार फिर कोरोना महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
covid19

Delhi Corona Virus Updates( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Delhi Corona virus Updates : देश में एक बार फिर कोरोना महामारी (Corona Virus) का खतरा बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 के मामलों (Corona virus case) में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में कोविड के 1400 के पास मामले पहुंच गए हैं. (Delhi Corona virus Updates)

यह भी पढ़ें : Amit Shah In Rajasthan : अमित शाह बोले- पायलट का नंबर नहीं आएगा, क्योंकि कांग्रेस के खजाने में गहलोत का...

दिल्ली में शनिवार को पिछले 12 घंटों में कोविड के 1396 नए मामले (Covid-19 Case) सामने हैं. यहां अब कोरोना के एक्टिव केसों (Delhi Corona virus case Updates) की संख्या 4,631 पहुंच गई है, जबकि संक्रमण दर 31.9 प्रतिशत है. हालांकि, राजधानी में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को कोरोना महामारी की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. यहां कल कोरोना वायरस (Corona Virus) के 1500 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे, जबकि संक्रमण दर करीब 28 प्रतिशत रही थी. (Delhi Corona virus Updates)

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Case : आतंकी कनेक्शन को लेकर अतीक-अशरफ ने उगले राज, बताए दशहतगर्दों के नाम

आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती हुई नजर आ रही है. बीते एक दिन में कोविड के 10,753 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि कोरोना से संक्रिमत 27 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए कई राज्यों ने सख्ती भी बरतनी शुरू कर दी है. कई जगह पर अब लोगों के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दिया गया है. माना जा रहा है कि ये कोरोना महामारी की अगली और खतरनाक लहर हो सकती है. (Delhi Corona virus Updates)

corona news Maharashtra Corona Delhi Corona virus Updates Delhi Corona Mumbai Corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment