Advertisment

दिल्ली: डॉक्टर की बड़ी लापरवाही आई सामने, चोट लगी थी सिर में कर दिया पैर का ऑपरेशन

डॉक्टर ने एक मरीज के दाहिने पैर में पिन डालने के लिए एक छेद बनाया। जबकि उस रोगी को एक्सीडेंट के बाद सिर और चेहरे की चोटों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
दिल्ली: डॉक्टर की बड़ी लापरवाही आई सामने,  चोट लगी थी सिर में कर दिया पैर का ऑपरेशन

सिर में लगी थी चोट डॉक्टर ने कर दी पैर की सर्जरी (फोटो-ANI)

Advertisment

दिल्ली सरकार की तरफ से चलाए जाने वाले सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में एक सर्जन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक वरिष्ठ डॉक्टर ने गलती से मरीज के पैर की सर्जरी कर दी जो सिर की चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गुरुवार को सिविल लाइन स्थित अस्पताल में डॉक्टर ने एक मरीज के दाहिने पैर में पिन डालने के लिए एक छेद बनाया। जबकि उस रोगी को एक्सीडेंट के बाद सिर और चेहरे की चोटों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हालांकि गलती का एहसास होते ही डॉक्टर ने पिन निकाल लिया।डॉक्टर गलती से इस मरीज को दूसरा मरीज समझ बैठे थे।

इस मामले पर अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक अजय बहल ने कहा, 'जैसा कि उपचार प्रक्रिया के मुताबिक डॉक्टर ने मरीज का पैर सुन्न कर दिया था, तो उसको इस का एहसास भी नहीं हुआ।' बहल के मुताबिक गलती सामने आते ही मरीज का सही उपचार कर दिया गया।

मौजूदा कार्यवाही के अनुसार अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर की गलती पाई है और उन्हें सर्जरी करने से भी रोक दिया है। बहल का कहना है कि अब उन पर एक समिति भी गठित की गई है जो उनके काम पर निगरानी रखेगी। दोषी पाए जाने पर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दे कि इससे पहले हाल ही में ऐसा ही एक और मामला सामने आया था, जहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची 30 साल की एक महिला पर कथित तौर पर डायलिसिस के लिए अपनाया जाने वाला मेडिकल प्रोसेस शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं डॉक्टर ने अपनी गलती छिपाने के लिए मरीज से जुड़े दस्तावेजों में भी छेड़छाड़ की थी।

और पढ़ें: मध्यप्रदेश: चलती स्कूटी पर मनचलों ने मॉडल के साथ की छेड़खानी, कहा- दिखाओ स्कर्ट के नीचे क्या है?

Source : News Nation Bureau

health delhi surgery operation Sushruta Trauma Centre
Advertisment
Advertisment
Advertisment