मानसून आने से पहले ही डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. देश के अलग-अलग राज्यों से डेंगू के केस सामने आ रहे हैं. 2023 की तुलना में कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने इस वर्ष की पहली छमाही में डेंगू के मामलों में लगभग 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. वहीं BBMP के कमिश्नर भी डेंगू कि चपेट में आ गए हैं. इस साल अब तक इस शहर में 2,447 मामले दर्ज किए गए हैं. यहां गर्मियों में हर महीने 200 से कम मामले सामने आते थे, लेकिन इस बार यह संख्या बढ़कर 727 हो गई है. वहीं जून में 1,036 मामले संज्ञान में आए हैं. 2024 की शुरुआत से अब तक 73 देशों से 7.5 मिलियन से अधिक डेंगू के मामले और 3000 से अधिक मौतों की रिपोर्ट दर्ज की गई है. विश्व स्तर पर अधिकांश मामले WHO PAHO क्षेत्र से रिपोर्ट किए गए हैं, जिसमें ब्राज़ील में सबसे अधिक मामले रिपोर्ट किए गए हैं. दशकों पुरानी डेंगू कि बीमारी पर अब तक रोकथाम नहीं हो सकी है. डेंगू से बचाव, इलाज और लक्षण के बारे में जानने के लिए पढ़िए हमारी यह खास रिर्पोट.
गर्मी के दौरान बारिश होने पर बढ़ रहे केस
अधिक गर्मी के दौरान बारिश होने पर इस बीमारी के केस बढ़ रहे हैं. गर्मी और बारिश की वजह से डेंगू का लार्वा पनप रहा हैं. ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. मानसून दस्तक देने को है. ऐसे में डेंगू के केस और भी बढ़ेंगे. इसलिए अभी से बचाव करने की जरूरत है.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
डेंगू से बचने के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की खास जरूरत है. सबसे पहले बारिश में जलजमाव को कंट्रोल करें. अपने घरों के आसपास पानी को जमा न होने दें. कोशिश करें कि पूरी बाजू के कपड़े पहनें. शरीर को कपड़ों से ढक कर रखें.
डेंगू के लक्षण को लेकर अलर्ट रहें
डेंगू के लक्षणों को लेकर विशेष सावधानी बरतें. बुखार और बदन दर्द की समस्या हो रही है तो तुरंत डेंगू की जांच करा लें. लापरवाही न करें. समय पर डेंगू का पता लग जाता है तो आसानी से इसका इलाज किया जा सकता है. कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को इससे ज्यादा खतरा होता है.
ऐसे होता है इलाज
डेंगू का इलाज मरीज के लक्षणों के आधार पर किया जाता है. अधिकांश मरीजों में डेंगू का बुखार कुछ दिनों में खुद की ठीक हो जाता है. जबकि कुछ मामलों में उल्टी -दस्त और मांसपेशियों में तेज दर्द की शिकायत हो सकती है. ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती करके इलाज किया जाता है. खून में प्लेटलेट्स की संख्या कम होने पर प्लेटलेट्स चढ़ाई जाती हैं.
ऐसे फैलता है डेंगू
डेंगू वायरस से संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से डेंगू बुखार फैलता है. यह भी तब संभव होता है जब मच्छर संक्रमित होता है और वह किसी ऐसे व्यक्ति को काटता है जिसके खून में डेंगू वायरस होता है. यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में सीधे नहीं फैलता है.
Source : News Nation Bureau